अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक कार्टून शेयर किया है जिसमें डॉक्टर और नर्स अपने सिर पर पृथ्वी रखे नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान हर दिन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Abitabh Bachchan) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसा शेयर करते हैं कि लोग उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते. गुरुवार को नौंवे दिन उन्होंने कविता की कुछ पंक्तियां शेयर कीं. तो वहीं अब आज यानी शुक्रवार की सुबह उन्होंने Coronavirus के खिलाफ जंग लड़ने वाले डॉक्टर और पैरामेडिकल वर्कर्स के लिए सम्मान दिया है.
अमिताभ बच्चन ने एक कार्टून शेयर किया है जिसमें डॉक्टर और नर्स अपने सिर पर पृथ्वी रखे नजर आ रहे हैं. इसके साथ अमिताभ बच्चन ने अपनी ही फिल्म का गाना, 'सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं' लिखा है. अब इस ट्वीट को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं. देखिए ये ट्वीट...
T 3491 - " सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं ..."
( my song from film 'Coolie' ) pic.twitter.com/XfeSIYSn3R— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 3, 2020
बीते दिन अमिताभ बच्चन ने एक कविता लिखी थी जिसके जरिए उन्होंने अक्सर दूसरों पर उंगलियां उठाते रहने वालों पर तंज कसा. बच्चन ने लिखा कि 'उनका काम है बोलना, हमारा करना'. अपनी इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें उनका एंग्री लुक नजर आ रहा है.
T 3489 -
उनका काम है बोलना , हमारा करना । वो कर सकते तो समय ना होता बोलने का । बोलते इस लिए हैं , क्यूँकि कुछ ना करने से उन्हें समय मिलता है बोलने का । ये स्वभाव बुरा नहीं है ; मैं तो उसकी प्रशंसा करता हूँ । यदि वे बोलते ना , तो हमें कैसे पता चलता की हम कुछ कर रहे हैं । pic.twitter.com/asmynACGdi— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 2, 2020
लगातार एक्टिव हैं अमिताभ
बीते 10 दिनों से यानी लॉकडाउन होने के बाद से ही अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और हर रोज एक-दो पोस्ट शेयर कर रहे हैं. बीते दो दिनों से वे अपने बाबूजी यानी हरिवंश राय बच्चन की कविताएं शेयर कर रहे हैं.
बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें