Amitabh Bachchan Next Film: सूरज बड़जात्या की ऊंचाई में दिखी लोगों को हॉलीवुड फिल्म की छाप, रीमेक नहीं तो क्या इंस्पायर है
Advertisement
trendingNow11402447

Amitabh Bachchan Next Film: सूरज बड़जात्या की ऊंचाई में दिखी लोगों को हॉलीवुड फिल्म की छाप, रीमेक नहीं तो क्या इंस्पायर है

Sooraj Barjatya Film: साल 2015 में सलमान खान-सोनम कपूर स्टारर प्रेम रतन धन पायो के बाद निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या अब मल्टीस्टारर फिल्म ला रहे हैं, ऊंचाई. फिल्म का सब्जेक्ट अलग है. यह चार बूढ़े दोस्तों की कहानी है, जो एक असंभव से लक्ष्य के लिए आग बढ़ते हैं.

 

Amitabh Bachchan Next Film: सूरज बड़जात्या की ऊंचाई में दिखी लोगों को हॉलीवुड फिल्म की छाप, रीमेक नहीं तो क्या इंस्पायर है

Hollywood Film The Way: राजश्री प्रोडक्शंस की अगली फिल्म ऊंचाई के ट्रेलर ने लोगों का ध्यान खींचा है, लेकिन साथ ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इंटरनेशल फिल्मों के शौकीनों को ऊंचाई का ट्रेलर देखकर 2010 की हॉलीवुड फिल्म ‘द वे’ याद आ रही है. वे लोग इस फिल्म पोस्टर भी निकाल कर ले आए हैं और ऊंचाई के पोस्टर के साथ उसकी तुलना कर रहे हैं. दोनों पोस्टरों में कुछ लोग बर्फीले पहाड़ों पर चढ़ते नजर आ रहे हैं. इसके बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि क्या निर्देशक सूरज बड़जात्या का फिल्म ‘द वे’ का रीमेक है या फिर यह उससे प्रेरित है. यह फिल्म कुछ समय पहले तक अमेजन प्राइम पर उपलब्ध थी.

दोस्ती का इमोशनल ड्रामा
ऊंचाई में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, डैनी डैनजोंगपा नीना गुप्ता, सारिका, नफीसा अली और परिणीति चोपड़ा अहम भूमिकाओं में है. फिल्म 11 नवंबर को रिलीज हो रही है. निर्देशक सूरज बड़जात्या लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर लौट रहे हैं. वह फिल्म के राइटर भी हैं. ऊंचाई चार दोस्तों की कहानी है, जो अब बूढ़े हो चुके हैं. ट्रेलर बताता है कि डैनी डैनजोंजपा दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत एवरेस्ट पर कदम रखना चाहते हैं, लेकिन यह इच्छा पूरी होने से पहले ही संसार से विदा हो जाते हैं. बाकी तीनों फिर अपने दोस्त की यह इच्छा पूरी करने के लिए एवरेस्ट फतह करते हैं और वहीं अपने दोस्त की राख को बिखेरते हैं. फिल्म में दोस्ती और प्यार का इमोशनल ड्रामा है. साथ ही पहाड़ों को जीतने का जोश भरने वाला एहसास भी. फिल्म में परिणीति चोपड़ा तीन बूढ़े दोस्तों को एवरेस्ट चढ़ने की तैयारियां करती हुई नजर आएंगी. यहां सवाल यह भी उठेगा कि क्या यह ऊंचाई आसान से छू ली जाएगा या फिर कोई और दोस्त भी इस रास्ते में काम आ जाएगा.

तलाश जिंदगी के मायनों की
असल में सूरज बड़जात्या की फिल्म हॉलीवुड फिल्म से पूरी तरह अलग और भारतीय कहानी है. लेकिन इसमें यह जरूर है कि एक लंबी यात्रा के बहाने किरदार अपनी जिंदगी के मायने तलाशते नजर आएंगे. वे अपने अतीत और वर्तमान की कड़ियां जोड़ते हुए यह देखेंगे कि उन्होंने जिंदगी में क्या पाया और क्या खोया. इस लिहाज से यह फिल्म एक जीवनदर्शन को सामने लेकर आएगी. किरदार यहां न केवल बाहर की मुश्किल परिस्थितियों से लड़ेंगे, बल्कि उन्हें खुद अंदर भी एक लड़ाई लड़नी पड़ेगी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news