Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर उन दिनों को याद किया, जब उन्होंने अपनी फिल्मों में एक्शन सीक्वेंस करते समय अपनी जान जोखिम में डाल दी थी. उन्होंने बताया कैसे एक बार वह बिना हार्नेस के 30 फुट की ऊंचाई से कूदे थे.
Trending Photos
Amitabh Bachchan: मेगास्टार अमिताभ बच्चन काफी लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. वह तब से सिनेमा में काम कर रहे हैं, जब एक्टर्स को आसानी और सुरक्षा के साथ एक्शन सीक्वेंस करने में मदद करने के लिए कोई बॉडी डबल या उपकरण नहीं थे. हाल ही में बिग बी ने उन दिनों को याद किया और शेयर किया कि कैसे वह एक चट्टान से कूदे थे. इस दौरान कोई हार्नेस या बॉडी डबल नहीं था और उन्हें मैटरेस पर लैंड करना था.
1969 में 'सात हिंदुस्तानी' से अभिनय की शुरुआत करने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को इंडस्ट्री में कई दशक हो गए हैं. 200 से ज्यादा फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महानायक ने 'जंजीर', 'शोले', 'अमर अकबर एंथोनी', 'डॉन', 'मिस्टर नटवरलाल', 'दीवार' और कई एक्शन फिल्मों में काम किया है. अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये बॉलीवुड के शहंशाह ने फिल्मों के लिए एक्शन दृश्यों की शूटिंग के दौरान अपनी जान जोखिम में डालने को याद किया.
'फैमिली के साथ मत देखना...', LSD 2 के टीजर लॉन्च से पहले डायरेक्टर की ऑडियंस को चेतावनी!
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फिल्म की मोनोक्रॉम फोटो शेयर की, जिसमें वह एक चट्टान से कूदते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ''एक एक्शन सीक्वेंस के लिए 30 फुट की चट्टान से कूदना... कोई हार्नेस नहीं, कोई फेस रिप्लेसमेंट नहीं, कोई वीएफएक्स नहीं... और लैंडिंग... गद्दों पर .. अगर आप भाग्यशाली थे. वे दिन थे मेरे दोस्त.''
फैन्स ने जमकर किए कमेंट
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट को शेयर करते ही कमेंट आने शुरू हो गए. फैन्स बिग बी के डेडिकेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''आप हमेशा से बेस्ट थे और रहेंगे अमितजी.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''ऐसे ही थोड़ी ना सर महानायक कहलाते हैं. अमिताभ सर की मूवी में एक्शन रियल होता है, क्लासिक और ट्रीट टू वाच.'' एक यूजर ने लिखा, ''ठीक है सर, हमने आपको वास्तविक एक्शन हीरो क्यों कहा. सैल्यूट.'' संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने भी बिग बी की पोस्ट पर दिल के इमोजी बनाए.
वर्कफ्रंट पर अमिताब बच्चन
पिछले साल उन्हें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ एक्शन फिल्म 'गणपथ' में देखा गया था. वह वर्तमान में अपनी द्विभाषी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में बिजी हैं. इसके अलावा रजनीकांत के साथ 'वेट्टैयन' के लिए भी तैयार हैं.