महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने असल और अच्छे दोस्त की परिभाषा बताई है. आप भी अगर उनकी इस परिभाषा को पढ़ेंगे तो आपको भी लाइफ में एक नई सीख मिलेगी.
Trending Photos
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आए दिन कुछ न कुछ ट्वीट करते हैं. इनके ये ट्वीट कई बार लोगों को काफी कुछ सिखा जाते हैं. इस बार भी बिग बी ने कुछ ऐसा ही ट्वीट किया है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में असल दोस्त की परिभाषा बताई है, जोकि बहुत सरल है.
रविवार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक अच्छे दोस्त की परिभाषा पेश की. बिग बी ने कहा कि एक अच्छे दोस्त की तुलना सफेद रंग से की जा सकती है. अभिनेता ने समझाया कि वह ऐसा क्यों महसूस करते हैं. अभिनेता ने ट्वीट में लिखा, 'अच्छे दोस्त सफेद रंग जैसे होते हैं, सफेद में कोई भी रंग मिलाओ तो नया रंग बन सकता है, लेकिन दुनिया के सभी रंग मिलाकर भी सफेद रंग नहीं बना सकते.'
T 3807 - "अच्छे दोस्त सफ़ेद रंग जैसे होते हैं,
सफ़ेद में कोई भी रंग मिलाओ तो नया रंग बन सकता है,
लेकिन दुनिया के सभी रंग मिलाकर भी सफ़ेद रंग नहीं बना सकते।"
~ Ef sanjP kol— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 7, 2021
कुछ दिनों पहले अभिषेक के जन्मदिन पर बिग बी ने इमोशनल पोस्ट किया था. शेयर की गई तस्वीरों में एक तरफ अमिताभ, अभिषेक का हाथ पकड़कर चल रहे हैं, वहीं दूसरी फोटो में अभिषेक बच्चन अमिताभ बच्चन का हाथ पकड़कर आगे बढ़ने में सहारा दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Birthday Post) ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'एक जमाने में मैं उसका हाथ पकड़ता था, अब वो मेरा हाथ पकड़ सहारा देता है.' अपने पिता का पोस्ट देखकर अभिषेक बच्चन इमोशनल हो गए और उन्होंने बिग बी के पोस्ट पर कमेंट कर डाला. उन्होंने लिखा, 'लव यू पा.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी (Amitabh Bachchan) जल्द ही इमरान हाशमी (Imran Hasmi) के साथ 'चेहरे' में और नागराज मंजुले की 'झुंड' में नजर आएंगे. अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखे जाएंगे. सुपरस्टार के पास प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ आने वाली एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है.
ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने बेटे के जन्मदिन पर किया इमोशनल पोस्ट, भावुक हुए Abhishek Bachchan
VIDEO