VIDEO: अमिताभ बच्चन ने कोरोना को हराने के लिए कहा था, 'गुजर जायेगा, वक्त ही तो है'
Advertisement
trendingNow1709833

VIDEO: अमिताभ बच्चन ने कोरोना को हराने के लिए कहा था, 'गुजर जायेगा, वक्त ही तो है'

अभिनेता अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. 

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: अभिनेता अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्‍होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनका कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया है.अस्‍पताल ने सभी संबंधित अथॉरिटीज को बता दिया है. परिजनों और स्‍टाफ का भी टेस्‍ट कराया गया है. अमिताभ बच्‍चन ने अनुरोध किया कि, पिछले 10 दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे गुजारिश है कि वे भी अपना कोरोना टेस्‍ट करा लें. पुत्र अभिषेक बच्‍चन भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों ही लोगों को मुंबई के नानावती अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इसी बीच अमिताभ बच्‍चन का एक पुराना ट्विट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 'गुजर जायेगा' कविता बोली है.

  1. अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं
  2. ट्वीट कर जानकारी दी कि उनका कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया है
  3. अमिताभ बच्‍चन का एक पुराना ट्विट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 'गुजर जायेगा' कविता बोली है

8 जुलाई 2020 को अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर एक कविता अपने आवाज में पोस्ट किया था. वीडियो में वो कह रहे हैं, गुजर जायेगा, गुजर जायेगा, मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है. जिंदा रहने का ये जो जज्बा है, फिर उभर आएगा, गुजर जायेगा, गुजर जायेगा. माना मौत चेहरा बदल कर आयी है, माना रात काली है, भयावह है, गहराई है. लोग दरवाजों पे, रास्तों पे, रुके बैठे हैं, कई घबराये हैं, सहमे हैं, छिपे बैठे हैं. मगर यकीन रख, ये बस लम्हा है, दो पल है, दो पल में बिखर जायेगा. गुजर जायेगा, गुजर जायेगा, मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है. 

बताते चलें कि, महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने Zee News से कहा कि अभी सिर्फ अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की ही रिपोर्ट आई है. बाकी परिवार के सदस्यों, नौकरों, ड्राइवरों का कोरोना टेस्ट नानावती हॉस्पिटल में किया गया है. इनकी रिपोर्ट रविवार तक आएगी. 

 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news