Laawaris Amitabh Bachchan: लावारिस को पहले परवीन बाबी ही करने वाली थीं. उन्होंने पहले शेड्यूल की शूटिंग भी पूरी कर ली थी. लेकिन फिर भी उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
Trending Photos
Amitabh Bachchan Laawaris Completes 42 Years: अमिताभ बच्चन ने अपने शुरुआती करियर में खूब स्ट्रगल किया. कई सालों तक कई फ्लॉप फिल्म देने के बाद उनकी किस्मत चमकी थी फिल्म जंजीर से. वो फिल्म जिसने उन्हें रातों रात एंग्री मैन का टाइटल दे दिया था. इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर देखा ही नहीं. एक के बाद एक हिट देते ही चले गए. इस लिस्ट में एक नाम उनकी 1981 में रिलीज फिल्म लावारिस का भी है जो उस साल ब्लॉकबस्टर हिट रही. 22 मई, 1981 को रिलीज लावारिस को आज 42 साल हो चुके हैं. इस मौके पर चलिए बताते हैं फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें.
शूटिंग के बाद भी फिल्म से निकाली गईं परवीन बाबी
यूं तो लावारिस में जीनत अमान नजर आई थीं लेकिन फिल्म में पहले परवीन बाबी को ही साइन किया गया था वो भी अमिताभ बच्चन के कहने पर. बाकायदा उस वक्त पहले शेड्यूल की शूटिंग परवीन बाबी के साथ पूरी भी कर ली गई थी लेकिन फिर भी उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसकी वजह थी कि उस वक्त परवीन बाबी उस दौर से गुजर रही थीं जब वो किसी को भी कहीं भी कुछ कह देती थीं. सेट पर एक दो किस्सों के बाद परवीन की जगह जीनत अमान को साइन कर लिया गया था.
राखी भी होने वाली थीं रिप्लेस
वहीं एक किस्सा फिल्म में राखी से भी जुड़ा है. लावारिस में अभिनेत्री राखी ने अमिताभ बच्चन की मां का रोल निभाया था. जबकि वो पहले कई मूवीज में अमिताभ की हीरोईन रहीं. अमिताभ के मनाने पर वो इस रोल के लिए राजी हुई थीं. लेकिन एक रोज जब राखी शूटिंग पर नहीं पहुंचीं तो निर्देशक और प्रोडक्शन की टीम ने उनके घर पर फोन किया लेकिन किसी भी तरह से राखी से उनकी बात नही हो पा रही थी. अमजद खान सेट पर रेडी बैठे थे लेकिन राखी थीं कि किसी को उनका अता पता ही नहीं था. आखिरकार निर्देशक प्रकाश मेहरा गुस्से से तमतमा उठे. उन्होंने कह डाला कि आखिरी बार फोन मिलाओ और राखी जी से बात ना हो तो आज का पैकअप और कल किसी और हीरोइन के साथ ये सीन शूट होगा.
फोन मिलाया गया और किस्मत देखिए कि इस बार राखी ने फोन उठाया और प्रकाश मेहरा की आवाज सुनते ही सीधे कहा कि बेबी की तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए फोन पर नहीं आ सकी बस शूटिंग पर आती हूं. ये सुनकर प्रकाश मेहरा शांत हुए और इस तरह राखी रिप्लेस होने से बच गईं.
यह भी पढ़ेंः Sanya Malhotra: हाथों पर लगाया तेल और काटा कटहल, पर एक्ट्रेस के कुकिंग शो में हो गई ये बड़ी गड़बड़!