Anant-Radhika का सेलिब्रिटी एसेन्ट क्रूज से सामने आया पहला Video,स्टैरी नाइट में झूमे बॉलीवुड सितारे
Advertisement
trendingNow12270253

Anant-Radhika का सेलिब्रिटी एसेन्ट क्रूज से सामने आया पहला Video,स्टैरी नाइट में झूमे बॉलीवुड सितारे

Anant Ambani और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन का पहला वीडियो आ गया है. इस वीडियो में बैकस्ट्रीट बॉयज परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं.  देखिए ये वीडियो जिसमें बॉलीवुड सितारे झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.

 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट

Anant Ambani Radhika Cruise Party: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन समंदर के बीचों बीच सेलिब्रिटी एसेन्ट क्रूज पर हो रहा है. इस 7500 करोड़ के क्रूज में पहले दिन सेलेब्स का वेलकम किया गया जिसके बाद शाम 6:30 बजे से पार्टी शुरू हुई. इस पार्टी का नाम स्टैरी नाइट है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो क्रूज की स्टैरी नाइट पार्टी का है जिसमें अमेरिकन बैंड परफॉर्म करता हुआ नजर आ रहा है और बॉलीवुड सेलेब्स झूमते दिख रहे हैं.

बैकस्ट्रीट बॉयज ने किया परफॉर्म
रेडिट ने एक वीडियो शेयर किया है. जो अंबानी अपडेट नाम के इंस्टाग्राम से शेयर किया गया है. वीडियो पर कैप्शन लिखा है- 'राधिका-अनंत अंबानी की स्टैरी नाइट का पहला वीडियो.' इस वीडियो में स्टेज पर एक बैंड परफॉर्म करता दिख रहा है और सभी लोग म्यूजिक पर झूमते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में बैकस्ट्रीन बॉयज- निक कार्टर, होवी डोरो, ब्रायन लिटरेल, ए जे मैकलीन और सफेद आउटफिट में केल्विन रिचर्डसन नजर आ रहे हैं. ये सभी पॉपुलर ट्रैक वाना बी विद यू पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं और क्रूज पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं जो उनकी इस परफॉर्मेंस में खो गए हैं. 

 

 

आज है टोगा पार्टी
स्टैरी नाइट के बाद अंबानी परिवार दूसरे दिन क्रूज पर टोगा पार्टी करेगा. लेकिन क्या आपको बता है ये टोगा पार्टी क्या होती है. दरअसल, इस पार्टी की थीम ग्रीक होती है. इसका ड्रेस कोड भी खास होता है. इसमें लोग ऐसे कपड़े पहनते हैं जो आमतौर पर देखने में बेडशीट से बने हुए लगते हैं. ये रोम में पहनी जाने वाली पारंपरिक टोगा से मिलती जुलती होती है. 

 

 

टोगा पार्टी के बाद 31 मई को 'वी टर्न वन अंडर द सन' और 1 जून को La Dolce Vita रखी गई है. इसके बाद सेलेब्स अपने घर के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक कार्ड वायरल हो रहा है. इस वायरल कार्ड में दावा किया जा रहा है कि 12 जुलाई को मुंबई में अनंत और राधिका की शादी होगी.

Trending news