बॉलीवुड डेब्यू से पहले करण जौहर के शो पहुंचीं अनन्या पांडे, बोलीं - 'मैं यहां होना डिजर्व नहीं करती'
Advertisement
trendingNow1498608

बॉलीवुड डेब्यू से पहले करण जौहर के शो पहुंचीं अनन्या पांडे, बोलीं - 'मैं यहां होना डिजर्व नहीं करती'

अनन्या 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के सेकंड पार्ट से बॉलीवुड एंट्री लेने जा रही हैं. 

(फोटो साभार- @Ananya Panday)

नई दिल्ली : करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के सीजन में कई नए चेहरों ने अपना डेब्यू किया है. ऐसी ही एक न्यूकमर हैं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे. अनन्या इस संडे को प्रसारित होने वाले एपिसोड में करण की स्टूडेंट टीम के साथ आने वाली हैं. अनन्या 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के सेकंड पार्ट में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ  बॉलीवुड एंट्री लेने जा रही हैं. 

करण के शो में अनन्या ने कहा कि वो इस शो में आना डिजर्व नहीं करती क्योंकि उन्होंने अभी तक कोई काम नहीं किया है. करण ने कहा कि लोग भी उनके बारे में ऐसा ही कुछ सोचते हैं तो अनन्या ने कहा कि वो भी ऐसा ही सोचती हैं. 

कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी अनन्या पांडे, 41 साल बाद बनने जा रही है 'पति पत्नी और वो'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

A fresh batch of students on the couch, next week on #KoffeeWithKaran. #KoffeeWithStudents

A post shared by Star World (@starworldindia) on

बता दें कि अनन्या बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही खबरों में छाई हुई हैं. अनन्या 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के सेकंड पार्ट के अलावा कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आएंगी. फिल्म में कार्तिक पहली बार भूमि और अनन्या के साथ नजर आएंगे. निर्माता भूषण कुमार, जूनो चोपड़ा और अभय चोपड़ा, जिन्होंने 'भूतनाथ रिटर्न्‍स' का निर्माण किया था वे फिर से इस फिल्म के लिए साथ आने को लेकर खुश हैं. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज करेंगे.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news