Wecome 3: नाना पाटेकर ने कहा- बूढ़ा हो गया हूं तो अनीस बज्मी ने भड़काई और चिंगारी, बोले- इनके बिना फिल्म बनाने का सोच भी नहीं सकता
Advertisement
trendingNow11870755

Wecome 3: नाना पाटेकर ने कहा- बूढ़ा हो गया हूं तो अनीस बज्मी ने भड़काई और चिंगारी, बोले- इनके बिना फिल्म बनाने का सोच भी नहीं सकता

Wecome 3 फिल्म के दोनों पार्ट को डायरेक्ट कर चुके अनीस बज्मी ने फिल्म की स्टारकास्ट पर चुप्पी तोड़ी है. अनीस ने ऐसी बात कह दी कि ये बयान चिंगारी को और हवा दे सकता है.

 

वेलकम 3 अनीज बज्मी का स्टारकास्ट पर शॉकिंग बयान

Wecome To The Jungle Cast: 'वेलकम' (Wecome) फिल्म की जब भी बात आती है तो तीन चेहरे सामने घूम जाते हैं. नाना पाटेकर, अनिल कपूर और अक्षय कुमार. लेकिन 'वेलकम' का तीसरा पार्ट जब से एनाउंस हुआ है तब से बवाल मचा हुआ है. इस बार अक्षय तो फिल्म में हैं लेकिन बाकी दोनों गायब हैं. इसे लेकर नाना पाटेकर ने अपना दर्द शेयर किया तो वहीं 'वेलकम' फिल्म के दोनों पार्ट का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर अनीस बज्मी ने भी चुप्पी तोड़ी. इसके साथ ही ऐसी बात कह दी कि अब उनका बयान नई चिंगारी लगा सकता है.

अनीस बज्मी का बयान
'वेलकम 3' (Welcome 3) में नाना पाटेकर और अनिल कपूर के ना होने पर फैंस दुखी हैं. इस बीच अनीस बज्मी ने हाल ही में इंटरव्यू में कहा- 'मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि अगर मैं इस फिल्म का निर्देशन कर रहा होता तो नाना पाटेकर और अनिल कपूर के बिना मेरे लिए ये फिल्म बनाना संभव नहीं होता. दोनों के रोल आइकॉनिक हैं.आज भी सोशल मीडिया पर इनके वीडियोज देखने को मिल जाते हैं. इन दोनों के बिना तो फिल्म बनाने के बारे में, मैं सोच भी नहीं सकता. '

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anees Bazmee (@aneesbazmee)

 

नाना पाटेकर के बयान पर क्या बोले अनीस
इसके साथ ही अनीस बज्मी ने कहा- 'मैं भी इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं. मैंने वो सुना जो नाना पाटेकर जी ने कहा. वैसे मैं इस फिल्म की कास्टिंग पर कहने वाला कोई नहीं होता. अगर मेकर्स ने कोई फैसला लिया होगा तो सोच समझकर लिया होगा.' दरअसल, नाना पाटेकर ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेस में 'वेलकम 3' में ना होने पर बयान में कहा था कि मैं बूढ़ा हो गया हूं इसलिए नहीं लिया होगा. नाना पाटेकर का ये बयान खूब चर्चा में रहा. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by  (@kaif_.edit)

 

संजय और अरशद अच्छे दोस्त
इसके साथ ही अनीस ने कहा कि 'मैं इसकी नई कास्टिंग से खुश हूं. संजय दत्त और अरशद वारसी दोनों मेरे अच्छे दोस्त हैं. उनका इस फ्रेंचाइजी से जुड़ना भी काफी अच्छा होगा.वहीं खुद डायरेक्शन ना करने पर बोले कि ये राइट्स प्रोड्यूसर के पास है. वो मेरे करीबी हैं. अगर किसी और को ये जिम्मेदारी दी है तो मुझे उनके विजन पर यकीन है. आपको बता दें, 'वेलकम टू जंगल' फिल्म में इस बार अक्षय कुमार, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, संजय दत्त, परेश रावल, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, लारा दत्ता और जैकलीन फर्नांडीज समेत कई स्टार्स शामिल हैं. इस फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं.

Trending news