अपनी फिटनेस और अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाले अनिल कपूर जल्द ही फिल्म 'मलंग' में नजर आएंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने कुछ दिन पहले ही अपना 62वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. अपनी फिटनेस और अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाले अनिल कपूर जल्द ही फिल्म 'मलंग' में नजर आएंगे. सोमवार को फिल्म की टीम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. 'मलंग' की टीम के साथ अनिल कपूर ने भी अपनी फोटोज शेयर की हैं और उनके लुक को देखकर फैंस उनके कायल हो गए हैं.
लोगों ने अनिल कपूर की नई फोटोज देखकर उनकी यंग एज फोटोज के साथ कंप्येर करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने अनिल कपूर की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं हैरान हूं कि ये एक्टर 62 की उम्र में भी 26 साल का कैसे लग सकता है.
अनिल कपूर की 'मलंग' का फर्स्ट लुक आया सामने, पहली बार साथ दिखेंगे ये सितारे
My goodness. Just look at @AnilKapoor. The 'boy' recently turned 62.
S I X T Y T W O. https://t.co/i72xEzxJRT
— Raju PP (@rajupp) March 4, 2019
वहीं अभिषेक मुखर्जी नाम के एक यूजर ने लिखा है कि अनिल कपूर एक्टर टाइगर श्राफ से ज्यादा यंग दिखते हैं.
He looks younger than @parthiv9, something I never thought was possible. https://t.co/yAHaqLUAz4
— Abhishek Mukherjee (@ovshake42) March 4, 2019
बता दें हाल ही में अनिल कपूर की फिल्म 'टोटल धमाल' ने 100 करोड़ का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर पार कर दिया है. आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी भी इसी साल नई रिलीज देने वाले हैं. दिशा पटानी जहां सलमान खान की फिल्म 'भारत' में तो वहीं आदित्य रॉय कपुर फिल्म 'कलंक' में दिखेंगे. यह दोनो ही फिल्में 2019 के अंत तक सिनेमाघरों में आ जाएगी.