VIDEO: इस 'ड्रीमगर्ल' का दीवाना हुआ पूरा शहर, 2 मिनट का ट्रेलर हंसा-हंसाकर कर देगा लोटपोट
topStories1hindi561943

VIDEO: इस 'ड्रीमगर्ल' का दीवाना हुआ पूरा शहर, 2 मिनट का ट्रेलर हंसा-हंसाकर कर देगा लोटपोट

दो मिनट के इस ट्रेलर को देखकर आप कसम से सारा दिन हंसते रहेंगे और मन करेगा कि बार-बार इसे देखते रहें. गजब के डायलॉग्स और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग आपको हंसा-हंसा कर लोट पोट कर देंगे. 

VIDEO: इस 'ड्रीमगर्ल' का दीवाना हुआ पूरा शहर, 2 मिनट का ट्रेलर हंसा-हंसाकर कर देगा लोटपोट

नई दिल्ली: बॉलीवुड में संग जनरेशन के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक आयुष्मान खुराना के फैंस के लिए एक और धमाका मूवी हाजिर होने वाली है. आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'ड्रीमगर्ल' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर देखकर आपका दिन बन जाएगा, ये तो तय है लेकिन आयुष्मान खुराना को देखका आप कह उठेंगे कि क्या एक्टर है. सच में आयुष्मान जब भी पर्दे पर आते हैं कमाल कर देते हैं. दो मिनट के इस ट्रेलर को देखकर आप कसम से सारा दिन हंसते रहेंगे और मन करेगा कि बार-बार इसे देखते रहें. गजब के डायलॉग्स और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग आपको हंसा-हंसा कर लोट पोट कर देंगे. 


लाइव टीवी

Trending news