फिल्म के टीजर को आयुष्मान खुराना और 'आर्टिकल 15' की पूरी टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इसी के साथ फिल्म के ट्रेलर रिलीज की भी जानकारी आयुष्मान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दे दी है.
Trending Photos
नई दिल्ली : आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के टीजर की शुरुआत देश के संविधान के 'आर्टिकल 15' की कुछ पंक्तियों को पढ़कर होती है जिसमें आयुष्मान खुराना बैकग्राउंड पर बोलते सुने जा सकते हैं कि देश में समता का अधिकार है. इस आधार पर धर्म, नस्ल, जाति, लिंग और जन्मस्थान या इनमें से किसी भी आधार पर राज्य अपने किसी भी नागरिक से भेदभाव नहीं कर सकता है. ये देश का बहुत बड़ा मुद्दा है इस आधार पर कई बार लोगों की चिताओं पर राजनीति सुलगाई गई है. बता दें कि फिल्म को अभिनव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म के टीजर को आयुष्मान खुराना और 'आर्टिकल 15' की पूरी टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इसी के साथ फिल्म के ट्रेलर रिलीज की भी जानकारी आयुष्मान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दे दी है.
आयुष्मान खुराना की एक और धमाकेदार फिल्म का पैकअप, पूरी हुई 'आर्टिकल 15' की शूटिंग
धर्म , नस्ल ,जाति, लिंग ,जन्मस्थान
एक ऐसा मुल्क जहाँ कोई भेदभाव नहीं होगा
अब फ़र्क़ लाएँगे#Article15. Trailer - 30 Mayhttps://t.co/RFatJF63Mr@anubhavsinha @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany #ManojPahwa #IshaTalwar @sayanigupta @Mdzeeshanayyub #KumudMishra @Ashishsverma @sirfgaurav pic.twitter.com/sgY5hx7Tv1— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 27, 2019
'आर्टिकल 15' के टीजर को देखने के बाद ये समझ में आ रहा है कि ये फिल्म पिछले दिनों हुए कुछ धर्म और जाति के मुद्दों पर बनाई गई है. इसी के साथ आ रही खबरों की मानें तो फिल्म बदांयू रेपकेस और हिंसा पर आधारित भी बताई जा रही है.
बता दें कि फिल्म में आयुष्मान के अलावा ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, एम. नास्सर, आशीष वर्मा और जीशान अयूब आदि कलाकार हैं. फिल्म 'मुल्क' के निर्देशक सिन्हा ने कहा कि उनकी नई फिल्म इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा है.