इन हॉलीवुड फिल्मों से अभी भी बहुत पीछे है बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली 'बाहुबली-2'
Advertisement
trendingNow1327043

इन हॉलीवुड फिल्मों से अभी भी बहुत पीछे है बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली 'बाहुबली-2'

निर्देशक एसएस राजमौली फिल्म 'बाहुबली 2' बॉक्स ऑफिस पर अब तक ना जाने कितने रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. 'बाहुबली- 2' बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्डों को ध्वस्त करते हुए भारतीय सिनेमा जगत में नित नए इतिहास रच रही है. बाहुबली 2 हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 

इन पांच फिल्‍मों से बहुत पीछे है बाहुबली- 2

नई दिल्ली : निर्देशक एसएस राजमौली फिल्म 'बाहुबली 2' बॉक्स ऑफिस पर अब तक ना जाने कितने रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. 'बाहुबली- 2' बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्डों को ध्वस्त करते हुए भारतीय सिनेमा जगत में नित नए इतिहास रच रही है. बाहुबली 2 हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 

बता दें कि बाहुबली 2 ने अब तक वर्ल्‍डवाइड 1200 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. यह पहली भारतीय फिल्‍म है, जिसने कमाई के मामले में बॉलीवुड की हर फिल्‍म को पीछे छोड़ दिया. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बाहुबली 2 कमाई के मामले में 2000 करोड़ तक जाएगी. 

बाहुबली भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, लेकिन हॉलीवुड में अब भी कई फिल्में ऐसी हैं, जो बाहुबली से कहीं आगे हैं. भले ही बाहुबली 2 ने बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हों, लेकिन हॉलीवुड से टक्‍कर में वो अब भी काफी पीछे है. आइए एक नजर डालते हैं ऐसी ही हॉलीवुड फिल्मों पर जिन्हें पछाड़ने में बाहूबली नाकाम रही है. 

अवतार

हॉलीवुड की फिल्‍म अवतार ने 2009 में 17,932 करोड़ का बिजनेस किया था. यह अभी तक की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म है. इस फिल्‍म ने बाहुबली2 के मुकाबले 18 गुना ज्‍यादा कमाई की थी. अवतार की कमाई का रिकॉर्ड अभी तक कोई फिल्‍म नहीं तोड़ पाई है.fallback

टाइटैनिक

लियोनार्डो डिकेप्रियो और कैट विंसलेट की फिल्‍म टाइटैनिक कमाई के मामले में अभी भी दूसरे नंबर पर है. फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 14,065 करोड़ का बिजनेस किया था. यह फिल्‍म विश्‍व प्रसिद्ध टाइटैनिक जहाज के डूबने की सच्‍ची कहानी पर बनी थी. इस फिल्‍म के सेट की कीमत कई 100 करोड़ थी. fallback

द सीक्रेट लाइफ ऑफ पेट्स

हॉलीवुड फिल्‍म द सीक्रेट लाइफ ऑफ पेट्स ने वर्ल्‍डवाइड 5630 करोड़ का बिजनेस किया था. इस फिल्‍म को कमाई के मामले में टॉप 50 में जगह मिली थी. यह एनिमेटेड फिल्‍म जानवरों की जिंदगी पर बनी है. fallback

जूटोपिया

ऑस्‍कर विनिंग एनिमेटेड फिल्‍म जूटोपिया ने वर्ल्‍डवाइड 6,584 करोड़ का बिजनेस किया था. इस फिल्‍म ने कमाई के मामले में टॉप 50 में अपनी जगह बनाई थी. fallback

फास्‍ट एंड फ्यूरियस 8

विन डीजल की फिल्‍म फास्‍ट एंड फ्यूरियस 8 ने वर्ल्‍डवाइड 7502 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्‍म अभी भी कई थियेटर्स में अपनी जगह बनाए हुए है. फिल्‍म में जेसन स्‍थेटम, ड्वेन जॉन्‍सन, विन डीजल और चर्ली थेरॉन है.fallback

फिल्म बाहुबली में प्रभास और राणा दग्गुबाती ने फिल्म में पुरुष नायक की भूमिका निभाई है. यह फिल्म प्राचीन साम्राज्य के स्वामित्व को लेकर युद्धरत दो भाइयों के बीच की कहानी पर आधारित है.

इसमें अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Trending news