पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को मिली जमानत, 62 दिन पहले हुए थे गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1990386

पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को मिली जमानत, 62 दिन पहले हुए थे गिरफ्तार

पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति राज कुंद्रा को कोर्ट से जमानत मिल गई है. बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्में बनाने समेत उन्हें रिलीज करने जैसे संगीन आरोप लगे थे.

राज कुंद्रा
राज कुंद्रा

नई दिल्ली: पोर्नोग्राफी मामले में पिछले काफी वक्त से जेल की हवा खा रहे बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट से जमानत मिल गई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें एक एप्लिकेशन के जरिए रिलीज किए जाने जैसे संगीन आरोप लगे थे. राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है.

  1. राज कुंद्रा को मिली जमानत
  2. पोर्नोग्राफी केस में हुए थे अरेस्‍ट
  3. 'गंदी फिल्‍मों' के खेल का हुआ था पर्दाफाश

लंबे वक्त बाद मिली है राहत
राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 19 जुलाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वह लगातार कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे थे. आज पूरे 2 महीने के बाद उन्हें कोर्ट ने राहत दी है. मालूम हो कि फरवरी में मड आईलेंड में पुलिस ने छापा मारा था और पोर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया था. इस केस में 'गंदी बात' (Gandi Baat) फेम टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehna Vasisth) का नाम सामने आया था.

इस तरह चलता था कारोबार
पुलिस को गहना से राज (Raj Kundra) की कंपनी में काम कर रहे उमेश कामत (Umesh Kamat) के बारे में पता चला था. राज कुंद्रा और उनकी टीम ने बनाए गए वीडियो रिलीज करने के लिए कुछ प्लेटफॉर्म तैयार किए थे. चार्जशीट के मुताबिक उमेश के मोबाइल से 'हॉटशॉट' (HotShot) एप्लिकेशन का अकाउंट और 'हॉटशॉट' टेकन डाउन नाम के दो वॉट्सऐप ग्रुप के बारे में पता चला.

सामने आई Raj Kundra की गिरफ्तारी की असल वजह! 51 'गंदी फिल्मों' के खेल का पर्दाफाश

शिल्पा ने संभाली परिवार की कमान
बात करें शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) की तो पति की गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) बहुत स्ट्रॉन्ग तरीके से इस पूरे मामले को संभालती रही हैं. शिल्पा (Shilpa) पहले तो कुछ वक्त के लिए अपने वर्क फ्रंट से कट गई थीं लेकिन फिर उन्होंने न सिर्फ वर्क फ्रंट पर एक्टिव रहना शुरू किया बल्कि परिवार को भी बखूबी संभाला.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;