Bambai Meri Jaan Trailer: बुराई भी अच्छाई से पैदा होती है, ईमानदार बाप के गैंगस्टर बेटे की दमदार कहानी है ये सीरीज
Advertisement
trendingNow11855360

Bambai Meri Jaan Trailer: बुराई भी अच्छाई से पैदा होती है, ईमानदार बाप के गैंगस्टर बेटे की दमदार कहानी है ये सीरीज

Bambai Meri Jaan Release Date: गैंगस्टर के दौर वाली मुंबई पर एक और कहानी तैयार है. वेब सीरीज बंबई मेरी जान इसी महीने रिलीज होने जा रही है लिहाजा अब इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.

Bambai Meri Jaan Trailer: बुराई भी अच्छाई से पैदा होती है, ईमानदार बाप के गैंगस्टर बेटे की दमदार कहानी है ये सीरीज

Farhan Akhtar Bambai Meri Jaan: ओटीटी पर काफी चर्चित वेब सीरीज बंबई मेरी जान का ट्रेलर (Bambai Meri Jaan Trailer) रिलीज कर दिया गया है जो पहली झलक में ही काफी दमदार लग रहा है. के के मेनन (KK Menon) और अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) इस सीरीज में लीड रोल निभा रहे हैं. कहानी की बात करें तो ये 60 के दशक में हुए गैंगस्टर दारा कादरी की कहानी है लिहाजा ट्रेलर में भरपूर एक्शन है. ऐसे में अगर आप एक्शन थ्रिलर कन्टेंट के शौकीन हैं तो ये सीरीज आपको यकीनन जरूर पसंद आएगी. पहले बताते हैं आपको कि कैसा है ट्रेलर.

ईमानदार बाप के गैंगस्टर बेटे की है कहानी
सीरीज बेस्ड है गैंगस्टर दारा कादरी (Avinash Tiwary)  पर. जिसके पिता एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर थे और उनका नाम था इस्माइल कादरी(KK Menon). एक तरफ बाप-बेटे का द्वंद है तो दूसरी तरफ बंबई में बढ़ता गैंगस्टर का वर्चस्व. लिहाजा सीरीज में आज का मुंबई नहीं बल्कि 70 के दशक का बंबई दिखेगा. उस ऐरा के कपड़े, बोलचाल और वैसा ही माहौल. 

पहले भी इस गैंगस्टर पर कई फिल्में और सीरीज बन चुकी हैं उन्हीं में से एक चुनिंदा कहानी फरहान अख्तर स्क्रीन पर लेकर आए हैं. सीरीज को फरहान ने ही प्रोड्यूस किया है. वहीं बात करें कलाकारों की तो काफी समय के बाद के के मेनन सीरीज में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं. उनकी सटीक और सहज एक्टिंग का फैन भला कौन नहीं. आज भी लोग उन्हें स्पेशल ऑप्स के लिए याद करते हैं और इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उससे पहले उनकी बबंई मेरी जान अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली है.

14 सितंबर को रिलीज होगी सीरीज
के के मेनन और अविनाश तिवारी स्टारर बंबई मेरी जान इसी महीने 14 सितंबर को ओटीटी पर आ रही है वो भी अमेजन प्राइम वीडियो पर जिसमें कृतिका कामरा भी लीड रोल में हैं. इससे पहले भी कृतिका सैफ अली खान के साथ सीरीज तांडव में नजर आई थीं.   

Trending news