Shakib Khan: बांग्लादेश फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाकिब खान दो दशकों से धालीवुड में धमाल मचाने के बाद अब जल्द ही बॉलीवुड में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. वे जल्द ही एक हिंदी फिल्म में कदम रखने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग पिछले साल अक्टूबर, 2023 में वाराणसी में शुरू हुई और 22 दिनों में पूरी हो चुकी है.
Trending Photos
Shakib Khan Bollywood Debut: दो दशकों से बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री धालीवुड पर राज कर रहे शाकिब खान को बांग्लादेश का शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कहा जाता है. उन्होंने बांग्लादेश की कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिसके बाद अब वो जल्द ही बॉलीवुड में अपने कदम जमाने के लिए तैयार हैं. शाकिब जल्द ही एक हिंदी फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस साल एक्टर ने नई भूमिकाएं निभानी हैं एक बिजनेसमैन की और एक राजनयिक.
इसके अलावा उन्हें स्वास्थ्य और सौंदर्य ब्रांड रिमार्क और सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड हेरलान का निदेशक भी नामित किया गया है और अब वे भारत में बांग्लादेशी सिनेमा के ब्रांड एंबेसडर बनना चाहते हैं. खास बात ये है कि बांग्लादेश और भारत के बीच एक ज्वाइंट प्रोडक्शन होगा और ये फिल्म बंगाली के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगु भाषाओं में रिलीज की जाएगी. फिलहाल, इस फिल्म को लेकर ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई हैं.
ये होगा शाकिब की फिल्म का नाम
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का नाम 'साइकोपैथ' हो सकता है और इसमें शाकिब के साथ सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) करने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग पिछले साल सितंबर में वाराणसी में शुरू की गई थी, जिसको पूरा कर लिया गया है. इसे 22 दिनों के शेड्यूल में पूरा किया गया है.
इस एक्ट्रेस आएंगे नजर
बता दें, शेहनाज गिल के अलावा फिल्म के लिए प्राची देसाई, नेहा शर्मा और जरीन खान का नाम भी सामने आया था. बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे 44 साल के शाकिब खान ने साल 1999 में एक रोमांटिक फिल्म 'अनंत भालोबाशा' से अपना डेब्यू दिया था. वहीं, उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साल 2008 में आई 'प्रिया अमर प्रिया' थी, जो साल 2002 की कन्नड़ फिल्म 'अप्पू' की रीमेक थी. इसके बाद से अब तक शाकिर दर्जनों फिल्म में काम कर चुके हैं.