पाक में बैन हुई 'पैडमैन', अब होगी मलाला के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग
Advertisement

पाक में बैन हुई 'पैडमैन', अब होगी मलाला के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग

इस फिल्‍म के निर्देशक आर. बाल्की ने कहा, 'मलाला द्वारा हमारी फिल्म को समर्थन देने के बारे मैं क्या कह सकता हूं? हम धन्य और सम्मानित हैं. उनके जैसी शख्सियतों की आवाजें ही 'पैडमैन' में दिए हमारे संदेश को आगे ले जाएंगी.'

मलाला अक्षय कुमार की फिल्‍म 'पैडमैन' का समर्थन कर चुकी हैं.

नई दिल्‍ली: अक्षय कुमार, राधिका आप्‍टे और सोनम कपूर की फिल्‍म 'पैडमैन' अपने विषय के चलते पाकिस्‍तान में बैन हो गई है. लेकिन अब इस फिल्‍म के मेकर्स नोबेल पुरस्‍कार विजेता मलाला युसुफजई के लिए इस फिल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग का मन बना चुके हैं. मलाला ने आर. बाल्की द्वारा निर्देशित फिल्म 'पैडमैन' के प्रति अपना समर्थन जताया है. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार निर्माताओं का कहना है कि वह नोबल शांति पुरस्कार विजेता के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की योजना है. 9 फरवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'पैडमैन' ने अभी तक 59 करोड़ रुपय की कमाई कर ली है.

पाक सेंसर बोर्ड ने 'संस्‍कृति' के नाम पर की बैन
पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने 'पैडमैन' को बैन करने का कारण बताते हुए कहा कि यह हमारी परंपरा और संस्कृति के खिलाफ है. बता दें, फिल्म का विषय महिलाओं और मासिक चक्र के दौरान स्वच्छता से जुड़ा हुआ है. हालांकि, पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर संस्कृति का हवाला देते हुए पाबंदी लगा दी.

मलाला को दिखाएंगे फिल्‍म
इस फिल्‍म के निर्देशक आर. बाल्की ने कहा, 'मलाला द्वारा हमारी फिल्म को समर्थन देने के बारे मैं क्या कह सकता हूं? हम धन्य और सम्मानित हैं. उनके जैसी शख्सियतों की आवाजें ही 'पैडमैन' में दिए हमारे संदेश को आगे ले जाएंगी. माहवारी के विषय को अब और पर्दे के पीछे नहीं रखा जाना चाहिए और हमें इस संदेश को आगे बढ़ाने के लिए मलाला जैसी मजबूत आवाजों की जरूरत है.' उन्होंने मलाला को 'पैडमैन' दिखाने की योजना का खुलासा करते हुए कहा, 'हम निश्चित रूप से जल्द से जल्द उन्हें फिल्म दिखा रहे हैं.'

fallback

असली कहानियों पर नहीं बनाना चाहते थे फिल्‍म
बता दें कि हाल ही में 'पैडमैन' के निर्देशक आर. बाल्‍की और प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना मुंबई में एक इवेंट में नजर आई. इसी इवेंट में बात करते हुए आर. बाल्‍की ने कहा, 'पहली बात यह कहानी असल जीवन के किरदार अरुणाचलम मुरुगनांथनम की कहानी है, जिन्हें शुरुआत में चुनौतियों का सामना करना पड़ा. मुझे असल जिंदगी के लोगों के बारे में फिल्म बनाना पसंद नहीं है, क्योंकि इससे फिल्मकार पर असल शख्स की जिंदगी को पर्दे पर हूबहू उतारने का दबाव होता है. लेकिन इस बार मैंने यह फिल्म बनाने का निर्णय लिया. मैंने 'पैडमैन' बनाने का फैसला किया क्योंकि उस व्यक्ति की कहानी ने मुझे सचमुच प्रेरित किया जिसके मन में सस्ते सैनिटरी पैड बनाने का खयाल आया. जब ट्विंकल खन्ना मेरे विचार के साथ जुड़ीं तो मैं तुरंत तैयार हो गया.'

fallback

यह है 'पैडमैन' की कहानी
लक्ष्मीकांत चौहान (अक्षय कुमार) अपनी की नई-नई शादी होती है और उसकी पत्‍नी है गायत्री (राधिका आप्टे). शादी के बाद लक्ष्‍मीकांत को यह समझ ही नहीं आता कि आखिर उसकी पत्‍नी को क्‍यों हर महीने 5 दिनों के लिए घर के बाहर सोना पड़ता है. जब इन दोनों के बीच पीरियड्स को लेकर बात होती है, दोनों के लिए ही स्‍थि‍ति थोड़ी असहज हो जाती है. लक्ष्‍मीकांत को पता चलता है कि माहवारी के दौरान उसकी पत्नी न केवल गंदे कपड़े का इस्तेमाल करती है. उसे जब डॉक्टर से पता चलता है कि उन दिनों में महिलाएं गंदे कपड़े, राख, छाल आदि का इस्तेमाल करके कई जानलेवा और खतरनाक रोगों को दावत देती हैं तो वह खुद सिनेटरी पैड बनाने की कोशिश में लग जाता है. पूरी फिल्‍म में लक्ष्‍मीकांत अपनी पत्‍नी और गांव की महिलाओं को यह समझाने की कोशिश करता है कि सिनेटरी पैड का इस्‍तेमाल करना गलत नहीं है.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news