सलमान खान ने 'भारत' का एक पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश की मिट्टी, मेरा देश. भारत को सलाम. फिल्म के इस पोस्टर को देखकर लगता है कि ये फिल्म देशभक्ति का जोरदार तड़का बॉक्स ऑफिस पर लगाने के लिए तैयार है.
Trending Photos
नई दिल्ली : सलमान खान की ईद रिलीज फिल्म 'भारत' लगातार खबरों में बनी हुई है. पिछले तीन दिनों से फिल्म के रोज नए पोस्टर लॉन्च किए जा रहे हैं. सलमान खान के ग्रे लुक और डिस्को अवतार के बाद आज एक और पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर में सलमान खान नेवी ऑफिसर के गेटअप में दिख रहे हैं तो वहीं कैटरीना भी पोस्टर में नजर आ रही हैं. इतना ही पोस्टर पर साल भी लिखा हुआ है 1985. बता दें कि फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा एक्ट्रेस दिशा पटानी भी अहम रोल में नजर आएंगी.
सलमान खान ने 'भारत' का एक पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश की मिट्टी, मेरा देश. भारत को सलाम. फिल्म के इस पोस्टर को देखकर लगता है कि ये फिल्म देशभक्ति का जोरदार तड़का बॉक्स ऑफिस पर लगाने के लिए तैयार है.
सलमान खान की 'भारत' का पोस्टर हुआ वायरल, Twitter पर लगे 'भाईजान के नारे'
Meri Mitti. Mera Desh #BharatKoSalaam @Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @DishPatani @WhoSunilGrover @sonalikulkarni @norafatehi @iaasifsheikh @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries pic.twitter.com/Q2Wrain1UO
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 18, 2019
बता दें कि इस पोस्टर से पहले सलमान ने कैटरीना के साथ एक और पोस्टर रिलीज किया था जिसमें लिखा हुआ था कि फिर हमारी जिंदगी में आईं मैडम सर.
Aur phir humare zindagi mein aayi 'Madam Sir' #KatrinaKaif #BharatKaJunoon@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #Tabu @bindasbhidu @DishPatani @WhoSunilGrover @sonalikulkarni @norafatehi @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries pic.twitter.com/qYrN389i16
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 17, 2019
बता दें कि फिल्म 'भारत' साउथ कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' का हिन्दी रीमेक है. फिल्म 'ओड टू माई फादर' में 1950 से लेकर 2014 तक के समय को एक आम नागरिक के नजरिए से बड़े परदे पर पेश किया गया था. फिल्म 'भारत' में भी कुछ ऐसा ही दिखाया जाएगा, जिसमें सलमान खान के किरदार के माध्यम से आजादी के बाद से लेकर अब तक का समय बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा.