Bhuj- The Pride of India: अजय देवगन को लगा झटका, फिल्म हो गई LEAK!
Advertisement
trendingNow1964186

Bhuj- The Pride of India: अजय देवगन को लगा झटका, फिल्म हो गई LEAK!

Bhuj- The Pride of India: अजय देवगन (Ajay Devgn), संजय दत्त (Sanjay Dutt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और शरद केलकर (Sharad Kelkar) स्टारर 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' IAF स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक (Vijay Karnik) के जीवन पर आधारित है.

फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली: इन दिनों सिनेमाहॉल में बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं. अब OTT के जरिए मेकर्स ने अपनी फिल्मों को दर्शकों तक पहुंचाने का उपाय खोजा तो उसमें में बड़ी परेशानियां सामने आ रही हैं. कुछ समय पहले खबर आई कि साउथ स्टार नयनतारा की 'नेत्रिकन' ऑनलाइन लीक हो गई है. वहीं अब बॉलीवुड की बिग बजट मल्टी स्टारर फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj- The Pride of India) के ऑनलाइन लीक होने की जानकारी सामने आई है. 

  1. अजय देवगन को लगा झटका
  2. ऑनलाइन लीक हुई 'भुज'
  3. जानिए कहां और कैसे हुई लीक
  4.  

आज होना है शाम को प्रीमियर

अजय देवगन (Ajay Devgn), संजय दत्त (Sanjay Dutt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), नोरा फतेही (Nora Fatehi), शरद केलकर (Sharad Kelkar) और एमी विर्क स्टारर, 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' पाइरेसी का शिकार हो गई है. हमारी सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife.com की खबर के अनुसार फिल्म का प्रीमियर डिज्नी + हॉटस्टार पर शाम 5:30 बजे होने वाला था. लेकिन इसके पहले ही फिल्म, टेलीग्राम, मूवीरुलज, तमिलरॉकर्स और अन्य ऐसी ही पायरेटेड साइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई है. अब यह यह लीक स्ट्रीमिंग दिग्गज अभिनेताओं वाली इस फिल्मा को को प्रभावित कर सकता है क्योंकि यह हादसा फिल्म के ओरिजनल दर्शकों की संख्या में बाधा उत्पन्न करेगा.

असल जीवन की कहानी

'भुज' विजय कार्णिक (अजय देवगन) के जीवन पर आधारित है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भुज हवाई अड्डे के प्रभारी थे. दूसरी ओर, संजय दत्त रणछोड़दास स्वाभाई रावरी का किरदार निभाते हैं, जिन्होंने युद्ध के दौरान सेना की मदद की थी. जहां नोरा फतेही हीना रहमान नाम की एक भारतीय जासूस के चरित्र को चित्रित करती है, वहीं सोनाक्षी सिन्हा को सुंदरबेन जेठा माधरपर्य नामक एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में देखा जाएगा. विजय कार्णिक ने स्थानीय महिलाओं की मदद से गुजरात के भुज में नष्ट हुई भारतीय वायु सेना की हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण किया था.

अजय देवगन ने कही ये बात

विजय कार्निक ने इस फिल्म में खुद का किरदार अजय देवगन द्वारा निभाने पर खुशी व्यक्त की और कहा, 'हम एक युद्ध लड़ रहे थे और अगर इनमें से किसी भी महिला की कोई हताहत होती, तो यह युद्ध के प्रयास के लिए एक बड़ी क्षति होती. लेकिन मैंने लिया निर्णय और यह काम कर गया. मैंने उन्हें बताया था कि अगर वे हमला करते हैं तो वे शरण ले सकते हैं और उन्होंने बहादुरी से इसका पालन किया. साथ ही, मैं केवल और केवल अजय देवगन को अपने चरित्र पर काम करते हुए देख सकता था और मुझे खुशी है कि वह अब सबके सामने हैं.'  फिल्म अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित है और इसमें प्रणिता सुभाष और इहाना ढिल्लों भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

इसे भी पढ़ें: Amala Paul ने 15 लोगों के सामने दिया था न्यूड शॉट, स्किन कॉस्ट्यूम पहनने से भी किया था इनकार

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

 

Trending news