फिल्मकार अनुराग कश्यप को लेकर BJP का बड़ा खुलासा, बताया क्यों हैं मोदी सरकार के खिलाफ
Advertisement
trendingNow1623362

फिल्मकार अनुराग कश्यप को लेकर BJP का बड़ा खुलासा, बताया क्यों हैं मोदी सरकार के खिलाफ

पूर्व में यूपी की अखिलेश सरकार ने 'मसान' फिल्म के निर्माण के लिए अनुराग कश्यप को 2 करोड़ दिए थे.

नागरिकता कानून और एनआरसी पर अनुराग कश्यप मोदी सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) ने फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर आरोप लगाया है कि पूर्व में यूपी की अखिलेश सरकार ने 'मसान' फिल्म के निर्माण के लिए अनुराग कश्यप को 2 करोड़ दिए थे. अब ऐसी ही राशि अनुराग कश्यप 'सांड की आंख' और 'मुक्केबाज' फिल्म के लिए योगी सरकार से मांग रही है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि अनुराग कश्यप का मोदी द्वेष की वजह का अब पर्दाफाश हो गया है. अनुराग ऐसे ही धन इकट्ठा करते रहे हैं. इसके सर्मथन मे बीजेपी ने तीन पत्र जारी किए हैं जो सदस्य सचिव, सूचना और संपर्क विभाग, उतरप्रदेश के हैं.

ये भी पढ़ें: Box Office Collection: 'तानाजी' ने पहले दिन 'छपाक' को चटाई धूल, इतने करोड़ से पछाड़ा!

पहले पत्र में साफ-साफ लिखा है कि अनुराग कश्यप के 11 दिसंबर 2014 के पत्र के जवाब में सूचना संपर्क विभाग, यूपी ने 1 मार्च 2015 को 2 करोड़ की राशि निर्गत कराने की अनुशंषा करती है. पत्र में लिखा गया है कि फिल्म 'मसान' का निर्माण पर कुल लागत 8 करोड़ आया और फिल्म की 97 फीसदी शूटिंग यूपी में हुआ है. इसलिए सूचना विभाग यूपी सरकार की फिल्म नीति के तहत लागत का 25 फीसदी जारी राशि जारी करता है.

ये भी पढ़ें: 'छपाक' की खराब ओपनिंग से टूटा दीपिका पादुकोण का दिल! उठाया बड़ा कदम

'सांड़ की आंख' फिल्म के संदर्भ में अनुराग कश्यप के अनुदान वाले पत्र का जवाब देते हुए सूचना और संपर्क विभाग, यूपी ने 28 सितंबर 2018 को साफ साफ लिखा कि आपके अनुरोध को फिल्म नीति के तहत नहीं पाया गया है. ठीक ऐसा ही एक और पत्र सूचना विभाग ने फिल्म 'मुक्केबाज' के संदर्भ में 13 दिसंबर 2019 को अनुराग कश्यप को लिखा और सब्सिडी देने में असमर्थता जताई. गौरतलब है कि नागरिकता कानून और एनआरसी पर अनुराग कश्यप मोदी सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news