हिट फिल्म देकर भी इस एक्टर ने छोड़ी इंडस्ट्री और देश, ग्लैमर वर्ल्ड से कोसों दूर आज कर रहा ये काम
Advertisement
trendingNow11911003

हिट फिल्म देकर भी इस एक्टर ने छोड़ी इंडस्ट्री और देश, ग्लैमर वर्ल्ड से कोसों दूर आज कर रहा ये काम

Nakul Kapur Now: हम बात कर रहे हैं एक्टर नकुल कपूर की जो 21 साल पहले हिट फिल्म देकर इंडस्ट्री से रातों रात गायब हो गया था.

हिट फिल्म देकर भी इस एक्टर ने छोड़ी इंडस्ट्री और देश, ग्लैमर वर्ल्ड से कोसों दूर आज कर रहा ये काम

Nakul Kapur Tumse Achha Kaun Hai: इंडस्ट्री में कई स्टार्स ऐसे हैं जो यहां आने के बाद कामयाबी की नई इबारत लिखते चले गए तो वहीं कुछ ऐसे भी रहे जो कब आए और कब चले गए पता ही नहीं चला.  एक ऐसा ही एक्टर रहे नकुल कपूर (Nakul Kapur) भी. नाम से भले ही आप ना पहचाने क्योंकि समय के साथ उन्हें लगभग हर कोई भूल बैठा है लेकिन उनकी फिल्म का नाम लेते ही उनका चेहरा आंखों के सामने आ जाएगा. हम बात कर रहे हैं 2002 में रिलीज हुई फिल्म तुमसे अच्छा कौन है (Tumse Achha Kaun Hai).

21 साल पहले रिलीज इस रोमांटिक फिल्म में नकुल कपूर ने एक देहाती लड़के का किरदार निभाया था जो बेहद ही सुंदर गाता है. जबकि उनके अपोजि फिल्म में आरती छाबड़िया और किम शर्मा थीं. फिल्म हिट रही और लोगों को ये कहानी पसंद आई साथ ही इसके गाने भी हिट रहे थे. लेकिन इस फिल्म के बाद नकुल कपूर रातों रात कहां गायब हुए किसी को पता ही नहीं चला. 

कनाडा में हुए शिफ्ट, कर रहे हैं ये काम
खबर है कि नकुल कपूर ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं छोड़ी बल्कि वो देश से दूर हो गए और सात समंदर पार कनाडा के वैंकुवर में उन्होंने अपना आशियाना बसाया. सालों से वो कनाडा में रह रहे हैं और एक्टिंग से दूर लोगों को योगा सिखाकर उनकी लाइफस्टाइल को बेहतर बना रहे हैं. वैंकुवर में नकुल का डिवाइन लाइट नाम से योगा सेंटर बताया जाता है. वहीं अब सभी को योग सिखाते हैं तो जाहिर सी बात है कि खुद का ख्याल भी वो खूब रखते होंगे. नकुल कपूर आज इतने सालों बाद भी पूरी तरह  फिट हैं लेकिन एक्टिंग करने या इंडस्ट्री में फिर लौटने का उनका कोई इरादा नहीं है.  

 

Trending news