R Madhavan: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बेटे वेदांत के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने बेटे पर बहुत गर्व है. इसके साथ ही, एक्टप ने बताया कि वे अपने बेटे को क्या-क्या सलाह देते हैं, ताकि वो जीवन में अच्छा कर सके और उन्होंने अपने बेटे को एक चेतावनी भी दी है.
Trending Photos
R Madhavan Warns Son Vedaant: 'रहना है तेरे दिल में', '3 इडियट्स', 'तनु वेड्स मनु' और 'शैतान' जैसी शानदार फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले आर माधवन इन दिनों अपनी फिल्म 'हिसाब बराबर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म हाल ही में ओटीटी पर प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हुई है. फिल्म को दर्शकों का ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. माधवन को इंडस्ट्री के सबसे अच्छे एक्टर्स में गिना जाता है. उनकी फिल्मों में किए गए कई रोल लोगों के दिलों में बस जाते हैं.
आर माधवन बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन उनके बेटे वेदांत फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहते हैं. हालांकि, वेदांत फिल्मी दुनिया से दूर रहते हुए भी खबरों बने रहते हैं. दरअसल, वे भारत के फेमस फ्रीस्टाइल तैराक हैं और स्विमिंग में कई मेडल जीत चुके हैं. हाल ही में आर माधवन ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे के बारे में बात की. मिस मालिनी से बातचीत में माधवन ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर बहुत गर्व है. उन्होंने बताया कि वो अपने बेटे को ये समझाते हैं कि नेम-फेम के साथ कितनी जिम्मेदारियां और फायदे आते हैं.
बेटे वेदांत को दी ये चेतावनी
माधवन ने बताया, 'ये अच्छा लगता है जब कोई आम आदमी आकर कहता है कि आपका काम पसंद है, लेकिन हम आपके बेटे की वजह से आप पर गर्व महसूस करते हैं'. इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बेटे वेदांत को ये बताना पड़ता है कि दुर्भाग्यवश या सौभाग्य से, उसे जीवन में कुछ प्रिविलेज मिलेंगे, क्योंकि वे उनके बेटे हैं. माधवन ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को फेम के बारे में चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, 'तुम्हें ध्यान रखना होगा कि तुम बिना शर्ट के किसी के बिस्तर पर सोते हुए नजर नहीं आ सकते'.
बेटा जीत चुका है कई गोल्ड मेडल
साथ ही उन्होंने बताया, 'वो बेटे को समझाते हैं कि ऐसा करने से उस पोज में तुम्हारी एक तस्वीर बड़ी न्यूज बन सकती है. तुम अपने दोस्तों की तरह आराम से और बिना परवाह के नहीं रह सकते. अब तुम पर पहचान जाने और मॉडल बनने का दबाव है'. बता दें, आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन अब तक 5 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने ये मेडल मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप 2023 में जीते थे. वहीं, अगर काम की बात करें तो आर माधवन 'तनु वेड्स मनु' के पार्ट 1 और 2 के बाद एक बार फिर कगंना रनौत के साथ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में नजर आ सकते हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.