Kamal Haasan: कमल हासन एक बार फिर भ्रष्टाचार से लड़ाई के लिए वापस लौट रहे हैं. लंबी अटकलों के बाद आखिरकार 27 साल बाद उनकी फिल्म इंडियन का सीक्लव आने के लिए तैयार है. पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली फिल्म का टीजर आज शाम रिलीज किया गया...
Trending Photos
Hindustani 2: 1996 की हिट फिल्म इंडियन (Film Indian) का सीक्वल 27 साल बाद आ रहा है. कलम हासन फिल्म में एक बार फिर ऐसे एक स्वतंत्रता सेनानी (Freedom Fighter) की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो बूढ़ा होने के बावजूद भ्रष्ट सिस्टम (Corruption) से लड़ता है. अपराधियों को अपने हाथों से सजा देता है. पिछले कई साल से फिल्म की चर्चा थी. आज फिल्म का इंट्रो रिलीज हुआ है. जिसमें आप इंडियन 2 की पहली झलक देख सकते हैं. यह फिल्म हिंदी के साथ फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. रोचक बात है कि अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग दिग्गजों ने सोशल मीडिया में टीजर रिलीज किया है. तमिल में रजनीकांत ने, मलयालम में सुपरस्टार मोहनलाल, कन्नड़ में सुदीप, हिंदी में आमिर खान (Aamir Khan) और तेलुगु में एसएस राजामौली ने टीजर सोशल मीडिया में रिलीज किया.
सेनापति तैयार
फिल्म में कमल हासन सेनापति नाम वृद्ध की भूमिका में नजर आएंगे. इंडियन में सेनापति भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों को अपने हाथों से मारता है. जब सेनापति को पता चलता है कि उसका बेटा भी एक सरकारी अधिकारी है, तो वह अपने मिशन में अपनी भावनाओं को आड़े नहीं आने देता. इंडियन में सुकन्या, मनीषा कोइराला और गौंडामणि अहम भूमिका में थे. आज शाम को जारी हुए टीजर की शुरुआत कमल हासन के इस डायलॉग के साथ होती है कि जहां पर अन्याय होगा, वहां मैं जरूर आऊंगा. हिंदुस्तानी की मौत नहीं होगी. उल्लेखनीय है कि हिंदी में फिल्म का टाइटल हिंदुस्तानी रखा गया है.
वापसी की कामना
इंडियन 2 का निर्देशन शंकर ने किया है. टीजर बताता है कि भारत में भ्रष्टाचार (Corruption In India) पहले से कहीं अधिक बढ़ गया है. अमीर राजनेताओं, भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों से लोग त्रस्त हैं. तब दिखाया गया है कि तमाम भारतीय इंडियन की वापसी की कामना कर रहे हैं. कमल हासन फिल्म में पार्ट 1 के मुकाबले अधिक बूढ़े दिख रहे हैं, मगर भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध उनकी सख्ती और गुस्सा भी अधिक नजर आ रहा है. फिल्म में सिद्धार्थ एक आम भारतीय की भूमिका में नजर आएंगे. बॉबी सिम्हा फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. प्रिया भवानी शंकर फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं, जबकि टीजर में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की एक झलक नजर आती है.