Koffee With Karan 8: कॉफी विद करण का आठवां सीजन धूम मचा रहा है. रणवीर सिंह-दीपिका पादुणकोण के बाद सनी-बॉबी देओल वाला एपिसोड भी चर्चाएं बटोर रहा है. लोग अब तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. यह शो चटपटा होने की उम्मीद है क्योंकि दो युवा सहेलियां इस बार आने वाली हैं. जानिए कौन हैं वे...
Trending Photos
Bollywood Actress: करण जौहर का कॉफी विद करण सीजन 8 अपने पहले ही एपिसोड से इस बार सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. पिछले दोनों एपिसोड काफी सनसनीखेज रहे हैं. सबसे पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) नजर आए. उसके बाद सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Seol) नजर आए. अब तीसरे एपिसोड की बारी है. खबर है कि करण जौहर के शो के अगले एपिसोड में बॉलीवुड की दो हसीनाएं नजर आएंगी, जो पक्की सहेलियां हैं. जूम एंटरटेनमेंट के अनुसार दीपिका-रणवीर और बॉबी-सनी के बाद सारा अली खान और अनन्या पांडे करण के साथ काउच पर बैठकर बातें करती नजर आएंगी.
युवाओं के लिए
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि तीसरा एपिसोड पिछले दो के मुकाबले अलग होगा. दोनों एक्ट्रेस अपने निजी जीवन और रिश्तों के बारे में खुलकर बातें करती दिखेंगी. साथ ही कहा जा रहा है कि सारा और अनन्या का एपिसोड पिछले दो एपिसोडों की तुलना में ज्यादा कि शरारती माहौल वाला होगा. करण जौहर ने यह एपिसोड इस तरह से बनाया है कि युवा दर्शकों का इसमें खास मनोरंजन होगा. उल्लेखनीय है कि सारा और अनन्या पांडे फिल्म इंडस्ट्री के परिवारों से हैं. वे एक-दूसरे को बचपन से जानती हैं और अच्छी सहेलियां हैं. उम्मीद की जा रही है कि दोनों की बातचीत में बॉलीवुड की नई पीढ़ी के एक्टरों पर कुछ चटपटी बातें सामने आएंगी.
सनी ने किया फोन
करण जौहर के शो का आठवां सीजन सुर्खियों में हैं. प्रीमियर में बॉलीवुड की पावर जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की पर्सनल लाइफ (Deepika Padukone Personal Life) की बातों ने सोशल मीडिया में हलचल मचाई हुई हैं. पुराने वीडियो और कंट्रोवर्सी भरी बातें सामने आ रही हैं. वहीं सनी और बॉबी देओल ने अपने जीवन पर खुलकर बातें की. बॉबी देओल ने बताया कि वह अपना करियर ढलान पर आने के बाद हार मान चुके थे और खूब शराब पीने लगे थे. उन्होंने कहा कि मैं घर पर बैठा रहता था, मेरी पत्नी काम करती थी. वहीं सनी देओल ने शो में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पर बातचीत की. उन्होंने राज खोला कि मैंने व्यक्तिगत रूप से अक्षय कुमार को फोन करके कहा था कि गदर 2 के सामने अपनी फिल्म ओ माई गॉड 2 रिलीज न करें. लेकिन अक्षय ने बात नहीं मानी.