Aankhen Movie: ना हीरो, ना हीरोइन, फिल्म में दिखे बंदर ने ली थी सबसे ज्यादा फीस, सेट पर सभी थे परेशान
Advertisement
trendingNow12018977

Aankhen Movie: ना हीरो, ना हीरोइन, फिल्म में दिखे बंदर ने ली थी सबसे ज्यादा फीस, सेट पर सभी थे परेशान

Bollywood Retro: 1993 में रिलीज हुई आंखें में बंदर का रोल भी काफी अहम था. गोविंदा-चंकी पांडे की तिकड़ी को लोगों ने फिल्म में खूब पसंद किया.

Aankhen Movie: ना हीरो, ना हीरोइन, फिल्म में दिखे बंदर ने ली थी सबसे ज्यादा फीस, सेट पर सभी थे परेशान

Govinda Aankhen Movie: 90 के दशक में जिस बॉलीवुड स्टार का बोलबाला रहा उनमे गोविंदा का नाम सबसे ऊपर है. जो उस दौर में सलमान खान से लेकर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) तक पर हावी रहे. गोविंदा (govinda) ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी और वो उस वक्त सबसे बिजी स्टार थे. 1993 में आई उनकी आंखें फिल्म भी बेहतरीन रही. जिसने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया बल्कि इस क्राइम थ्रिलर ड्रामा ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. 

यूं तो फिल्म के लीड हीरो गोविंदा और चंकी पांडे थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मूवी में सबसे ज्यादा फीस एक बंदर ने ली थी. जी हां...सही सुना आपने हम बंदर की ही बात कर रहे हैं. दरअसल, फिल्म में गोविंदा और चंकी पांडे के दोस्त की भूमिका में था एक बंदर. फिल्म की कहानी में उस बंदर का अहम रोल था. और तो और उस बदर ने सबसे ज्यादा फीस भी वसूली. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जहां उस वक्त गोविंदा-चंकी पांडे को 18-18 लाख रुपए फीस मिली तो वहीं बंदर के मालिक न 20 लाख रूपए चार्ज किए थे.

fallback

सेट पर करता था सभी को परेशान
कई मौकों पर फिल्म के एक्टर्स आंखें फिल्म को लेकर बात करते हैं और इस दौरान वो रिवील कर चुके हैं इस बंदर ने उन्हें सेट पर कितना परेशान किया था. कहा जाता है कि इसे हैंडल करना आसान नहीं था. इतना ही नहीं उस बंदर ने चंकी पांडे को काट भी लिया था जिसके कारण उन्हें इंजेक्शन तक लगवाने पड़े. खैर, जो भी हो लेकिन फिल्म ने कमाल कर दिया और ये लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही. आंकड़ों के मुताबिक फिल्म का बजट उस वक्त लगभग 6 करोड़ था लेकिन इसने 45 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर जबरदस्त कमाई बॉक्स ऑफिस पर की और आंखें हिट फिल्मों में शामिल हो गई.    

Trending news