Nusrat Jahan: नुसरत जहां की फैंस को ‘ईदी’, लेटेस्ट तस्वीरों में बला की खूबसूरत लगीं ये बंगाली हसीना!
Advertisement
trendingNow11664416

Nusrat Jahan: नुसरत जहां की फैंस को ‘ईदी’, लेटेस्ट तस्वीरों में बला की खूबसूरत लगीं ये बंगाली हसीना!

Eid 2023 के मौके पर तमाम सितारों ने अपनी नई फोटोज शेयर कर फैंस को इस त्योहार की मुबारकबाद दी है. इन सितारों में बंगाली ब्यूटी नुसरत जहां (Nusrat Jahan) का भी नाम शामिल है. इस हसीना ने अपने फैंस को अपनी नई फोटोज के रूप में खूबसूरत ईदी दी है, जिसने सभी का दिल लूट लिया है...

Nusrat Jahan: नुसरत जहां की फैंस को ‘ईदी’, लेटेस्ट तस्वीरों में बला की खूबसूरत लगीं ये बंगाली हसीना!

Nusrat Jahan Photos on Eid: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सारे सितारे हैं जिन्होंने काम तो काफी किया है लेकिन रेलिवेंट रहने के लिए और अपने फेम और पॉपुलैरिटी को बरकरार रखने के लिए ये सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. इन सितारों को उनकी सोशल मीडिया फोटोज, वीडियोज और मोमेंट्स की वजह से जाना जाता है और फैंस के मन में उनको जीवित रखने के लिए ये एक बहुत जरूरी चीज है. इन सितारों में एक नाम बंगाली ब्यूटी नुसरत जहां का भी है जो अक्सर इंस्टाग्राम (Nusrat Jahan Instagram) पर अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों में हलचल मचा देती हैं. कुछ समय पहले, नुसरत जहां ने ईद के मौके पर अपनी नई फोटोज शेयर की हैं और सभी चाहनेवालों को ईद मुबारक विश किया है. नुसरत की ये नई और खास ईद फोटोज क्या आपने देखीं?

Nusrat Jahan की तरफ से फैंस को ‘ईदी’

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, नुसरत जहां ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर नई फोटोज शेयर की हैं और मौका ईद (Eid 2023) का है. नुसरत जहां ने इस पोस्ट से पहले भी अपने परिवार के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं और फिर अपनी तीन सोलो फोटोज पोस्ट की हैं जिनमें एक्ट्रेस ने हरे रंग का एक बेहद खूबसूरत ग्रीन शरारा सूट पहना हुआ है. फैंस नुसरत की फोटोज से बहुत खुश हो गए हैं. 

तस्वीरों में बला की खूबसूरत लगीं ये बंगाली हसीना!

इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि नुसरत जहां ने शरारा सूट के साथ-साथ बड़े-बड़े इयरिंग्स पहने हैं, माथे पर बिंदी है आउए हाथों में कांच की चूड़ियां भी हैं. नुसरत की इन तस्वीरों में से एक्ट्रेस की दुसरी फोटो ज्यादातर फैंस को सबसे ज्यादा अच्छी लगी हैं क्योंकि इसमें नुसरत झुककर कैमरे के सामने ऐसे पोज कर रही हैं कि उनका क्लीवेज भी नजर आ रहा है. तीसरी फोटो में नुसरत जहां के सीने पर गुदा टैटू की झलक भी दिखाई दे रही है. इन तस्वीरों के साथ नुसरत ने कैप्शन में लिखा है- 'ईद मुबारक!' और साथ में एक चाँद का इमोजी लगाया है. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news