BR Chopra Bungalow Sold: 60 के दशक में कई कामयाब फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर बीआर चोपड़ा (BR Chopra)का मुंबई वाला बंगला करोड़ों रुपये में बिका है.
Trending Photos
BR Chopra House Sold: फिल्म मेकर और मशहूर डायरेक्टर बीआर चोपड़ा (BR Chopra) का मुंबई वाला बंगला बिक गया है. उनकी ये प्रॉपर्टी मुंबई के पॉश इलाके जुहू में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीआर चोपड़ा (BR Chopra) का ये बंगला 183 करोड़ रुपये में बेचा गया है. आपको बता दें कि साल 2008 में बीआर चोपड़ा का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था. उन्होंने अपने बेहतरीन करियर में 'धूल का फूल', 'वक्त', 'नया दौर', 'कानून', 'हमराज' और 'निकाह' जैसी फिल्में बनाई हैं.
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीआर चोपड़ा (BR Chopra) का बंगला 25,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसे के रहेजा कॉर्प ने 182.76 करोड़ रुपये में खरीदा है. कंपनी ने बंगले की रजिस्ट्री के लिए 11 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी दी है. के रहेजा कॉर्प ने रेणु चोपड़ा से संपत्ति का खरीदी है जो बीआर चोपड़ा की बहू और दिवंगत फिल्म निर्माता रवि चोपड़ा की पत्नी हैं. कहा जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी को डेवलपर्स ने एक हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाने के लिए खरीदा है.
बलदेव राज चोपड़ा यानी बीआर चोपड़ा विभाजन के बाद दिल्ली और फिर मुंबई चले आए थे. उन्होंने सिने हेराल्ड जर्नल के लिए फिल्म रिव्यू लिखकर अपने करियर की शुरुआत की थी. फिर साल 1949 में, उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'कारवाह' बनाई, जो फ्लॉप हो गई थी. हालांकि, इसके बाद बीआर चोपड़ा ने हार नहीं मानी. फिर उन्होंने साल 1951 में, फिल्म 'अफसाना' के साथ अपनी किस्मत आजमाई, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसके बाद बीआर चोपड़ा ने साल 1955 में अपना प्रोडक्शन हाउस बीआर फिल्म्स बनाया. इस प्रोडक्शन हाउस के लिए उनकी पहली फिल्म 'नया दौर' बेहद सफल रही, जिसमें दिलीप कुमार लीड रोल में थे.
यह भी पढ़ें- Shilpa Shetty Crush: इस बॉलीवुड एक्टर पर है Shilpa का क्रश, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें