'Adipurush' में रावण को दयालु बताना Saif Ali Khan को पड़ा भारी, दिल्ली में केस दर्ज
Advertisement
trendingNow1801846

'Adipurush' में रावण को दयालु बताना Saif Ali Khan को पड़ा भारी, दिल्ली में केस दर्ज

भगवान श्रीराम के जीवन पर बनने जा रही फिल्म फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) में रावण (Ravana) का किरदार निभाने जा रहे अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर दिल्ली में केस दर्ज किया गया है. उनपर आरोप है कि उन्होंने रावण को दयालु बताते हुए फिल्म में उनके चरित्र के साथ न्याय करने की बात कही थी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: रामायण (Ramayana) पर बन रही फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) में रावण (Ravana) का किरदार निभाने जा रहे अभिनेता सैफ अली खान कानूनी झंझट में फंस गए हैं. फिल्म में रावण के कृत्य को न्यायसंगत दिखाए जाने के बयान पर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के खिलाफ दिल्ली में मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ यह केस विश्व हिन्दू महासंघ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजेश तोमर ने दर्ज करवाया है. 

  1. अभी शुरू नहीं हुई है 'Adipurush' की शूटिंग
  2. सैफ अली खान ने रावण को दयालु बताया था
  3. 'सैफ की टिप्पणी से हिंदू आस्था को चोट पहुंची'

अभी शुरू नहीं हुई है 'Adipurush' की शूटिंग
बता दें कि आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है. इस फिल्म को साल 2021 में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को रावण (Ravana) का रोल ऑफर किया गया है. जबकि दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास इस फिल्म में भगवान श्रीराम की भूमिका में नजर आ सकते हैं. फिलहाल माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान की भूमिका निभाने वाले कलाकारों के बारे में अभी कुछ तय नहीं किया गया है. 

VIDEO

सैफ अली खान ने रावण को दयालु बताया था
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने  'आदिपुरुष' (Adipurush) फिल्म पर दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि रावण (Ravana) दयालु था. वह रावण के कृत्य को दिलचस्प बनाएंगे और उसकी भूमिका के साथ न्याय करेंगे. उनके इस बयान पर महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक राम कदम समेत सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर आलोचना की थी. लोगों ने कहा कि भारतीय संस्कृति में रावण बुराई व अन्याय का प्रतीक है और उसके कृत्य को किसी भी रूप में सही नहीं ठहराया जा सकता. 

ये भी पढ़ें- सीता पर विवादित बयान के बाद Saif Ali Khan ने मांगी माफी, बोले- 'मेरा इरादा कभी...'

'सैफ की टिप्पणी से हिंदू आस्था को चोट पहुंची'
सैफ अली खान की इस टिप्पणी पर अब विश्व हिन्दू महासंघ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजेश तोमर ने दिल्ली में केस दर्ज करवा दिया है. अपनी शिकायत में राजेश तोमर ने कहा कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने जानबूझकर यह टिप्पणी की, जिससे समाज में धार्मिक दुराव बढ़ सके. उन्होंने कहा कि सैफ अली खान के इस बयान से करोड़ों हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंची है. इस टिप्पणी से समाज में शांति भंग होने का खतरा बढ़ गया है. नई दिल्ली पुलिस स्टेशन में राजेश तोमर की शिकायत पर सैफ अली खान के खिलाफ विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

LIVE TV

Trending news