अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सैफ अली खान ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके कारण लोगों की भावनाएं आहत हो गईं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अब एक बार फिर नेगेटिव रोल के लिए तैयार हैं. वह जल्द ही निर्देशक ओम राउत के साथ फिल्म 'आदिपुरूष (Adipurush)' में लंकेश यानी रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं. लेकिन इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सैफ अली खान ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके कारण लोगों की भावनाएं आहत हो गई और सैफ लोगों के निशाने पर आए गए. अब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है.
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने एक बयान में कहा, 'मुझे पता चला है कि एक साक्षात्कार में मेरे बयान से विवाद खड़ा हो गया और लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. मेरी ऐसी मंशा नहीं थी. मैं सभी से माफी मांगना चाहूंगा और अपने बयान को वापस लेता हूं.' उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव मनाने वाली होगी.
सैफ अली खान ने कहा, 'भगवान राम हमेशा से मेरे लिए नायकत्व के प्रतीक रहे हैं. ‘आदिपुरुष’ बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव मनाने वाली फिल्म है और पूरी टीम बिना किसी छेड़छाड़ के इस महापुराण को प्रस्तुत करने के लिए काम कर रही है.'
VIDEO
खान ने हाल ही में एक अखबार को दिये साक्षात्कार में कहा था कि फिल्म में उनके द्वारा अभिनीत दानव राज रावण का पात्र ‘मानवीय’ होगा. इंटरव्यू में रावण के किरदार के बारे में बोलते हुए सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कहा था, 'एक राक्षस राजा का किरदार निभाना काफी दिलचस्प है, लेकिन ये इतना भी क्रूर नहीं है.' इसके आगे सैफ ने बताया, 'हम इसे काफी मनोरंजक बनाने वाले हैं. सीता का अपहरण और राम के साथ हुए युद्ध की वजह को हम क्लियर करते हुए उसकी बहन के लिए बदले की भावना से जोड़कर दिखाने वाले हैं. रावण की बहन सूर्पनखा जिसकी नाक लक्ष्मण ने काट दी थी.'
आपको बता दें कि इस फिल्म में जहां सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इस फिल्म में 'लंकेश' के किरदार में दिखने वाले हैं. तो उनके सामने भगवान श्रीराम के किरदार में होंगे 'बाहुबली' स्टार प्रभास (Prabhas), लेकिन अब तक इस फिल्म में सीता और लक्ष्मण के किरदारों को लेकर कोई नाम सामने नहीं आया है. इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई है. निर्माता-निर्देशक इसे 11 अगस्त 2022 तक रिलीज करने का प्लान कर चुके हैं.
आपको बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों लगातार दमदार विलेन के किरादारों में नजर आ रहे हैं. 'तानाजी' में नकारात्मक किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले सैफ अब रावण का किरदार निभाएंगे.