Bharti Singh ने पूछा Eyebrows कैसे बनाएं? Archana Puran Singh ने दिया जबरदस्त Idea, देखें Video
Advertisement
trendingNow1687679

Bharti Singh ने पूछा Eyebrows कैसे बनाएं? Archana Puran Singh ने दिया जबरदस्त Idea, देखें Video

लॉकडाउन के चलते कॉमेडियन भारती सिंह की आईब्रोज बढ़ गई हैं, लेकिन सैलून बंद होने से वह इसे बनवा नहीं पा रहीं.

Archana Puran Singh and Comedian Bharti Singh

नई दिल्ली : भारती सिंह (Bharti Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों फैंस को खूब हंसा रहा है, हालांकि वह इस वीडियो में वह अपनी समस्या बता रही हैं, लेकिन उनके बताने का तरीका लोगों को हंसा रहा है. वहीं उनकी समस्या पर जबरदस्त आइडिया देते हुए अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने भी अपना वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो को देखने के बाद भारती ने उन्हें दर्दनाक सजेशन के लिए धन्यवाद दिया है. कुल मिला कर ये दोनो वीडियो जबरदस्त है और भारती ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

  1. भारती की बढ़ गई आईब्रो, पूछा बनाने का तरीका
  2. अर्चना पूरन सिंह ने बताया, थ्रेडिंग बनाने का तरीका
  3. भारती ने कहा, खतरनाक टिप्स देने के लिए धन्यवाद

भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया है कि उनका आइब्रो बढ़ गया है और वह चाहती हैं कि बिना दर्द के इसे बनाया जाए. भारती के इस वीडियो पर फैंस और सेलेब्स ने भी उन्हें कई जवाब दिए हैं, लेकिन जबरदस्त उपाय तो केवल अर्चना पूरन सिंह ने ही दिया है. उन्होंने एक वीडियो बना कर भारती को आईब्रो बनाने का खुद से तरीका बताया है।  

अपने शेयर किए पहले वीडियो में भारती कहती हैं कि, घर पर रहकर आइब्रो कैसे बनाया जाए, जिससे दर्द न हो. घर पर केवल मैं और हर्ष हैं और अगर मैंने हर्ष से आइब्रो बनाने के लिए कहा तो वह मेरी एक आइब्रो ही उड़ा देगा. क्लोजप में ले जाकर वह अपनी आईब्रो भी शो करती हैं.

उधर, भारती के शेयर वीडियोज को देखकर अर्चना पूरन सिंह  ने एक वीडियो बना कर भारती को बताया है कि वह कॉलेज में कैसे थ्रेडिंग करती थीं. अर्चना ने एक थ्रेड लेकर उसे गोलाई में बांध लिया और कई बार मोड़ लिया और खुद से ही थ्रेडिंग बना ली. साथ ही भारती सिंह को कहा कि इसके लिए उन्हें मैग्निफाइंग मिरर की जरूरत पड़ेगी, वरना उनकी एक आइब्रो उड़ जाएगी. वीडियो में अर्चना ने बताया कि इससे उनके पुराने कॉलेज की यादें भी ताजा हो गईं हैं.

अर्चना के वीडियो को भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है और अर्चना के वीडियो पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, "नहीं हो पाता यार, बहुत दर्द होता है आइब्रो बनाने में. अर्चना मैम, इतनी खतरनाक टिप्स देने के लिए आपका धन्यवाद."

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news