CoronaVirus: लखनऊ में Kanika Kapoor पर एक नहीं, बल्कि दर्ज हुए हैं कुल 4 केस
Advertisement
trendingNow1656959

CoronaVirus: लखनऊ में Kanika Kapoor पर एक नहीं, बल्कि दर्ज हुए हैं कुल 4 केस

जानबूझकर संक्रमक फैलाने के मामले में लखनऊ के थाना हजरतगंज, महानगर, गोमतीनगर और सरोजनी नगर थाने में कुल चार मुकदमा दर्ज किए गए हैं.

शुक्रवार को लखनऊ में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोनो वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाई गईं (फाइल फोटो)

लखनऊ/नई दिल्ली (अवनीश/अंकित): बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika kapoor) भी कोरोना वायरस (CoronaVirus) से ग्रसित हैं. यह बात शुक्रवार को लखनऊ में हुए उनके कोरोना टेस्ट के बाद सामने आई. यह खबर सामने आते ही लोगों के बीच हड़कंप मच गया क्योंकि, 15 मार्च को ही कनिका लंदन से लखनऊ आई थीं और एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट कर्मियों की मिलीभगत से वॉशरूम में छिप कर निकल भागी थीं. 

fallback

इसके बाद वह तीन पार्टियों में भी शामिल हुई थीं. इस मामले में कनिका कपूर पर एक नहीं, बल्कि कुल चार केस लखनऊ में दर्ज किए गए हैं. जानबूझकर संक्रमक फैलाने के मामले में लखनऊ के थाना हजरतगंज, महानगर, गोमतीनगर और सरोजनी नगर थाने में कुल चार मुकदमा दर्ज किए गए हैं.

fallback

बता दें, कुछ समय पहले ही कनिका कपूर ने जानकारी दी थी कि वह लंदन से लखनऊ उतरने के बाद लगभग 30 लोगों के परिवार के एक समूह में शामिल हुई थीं, जबकि उनके पिता राजीव कपूर ने साफ किया था कि कनिका कम से कम 3 पार्टियों में शामिल हुई थीं, जिसमें लगभग 400 लोग शामिल हुए थे. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news