Critics Choice Awards 2024: 12वीं फेल और विक्रांत मैसी ने मारी बाजी, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow12154147

Critics Choice Awards 2024: 12वीं फेल और विक्रांत मैसी ने मारी बाजी, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Critics Choice Awards 2024: क्रिटिक च्वाइस अवॉर्ड्स 2024 में '12वीं फेल' में बेस्ट फिल्म और विक्रांत मैसी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत लिया है. बता दें कि क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स एक पैन इंडिया अवॉर्ड्स सेरेमनी है, जो साल की बेस्ट फिल्मों, बेस्ट वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्मों के साथ-साथ देश भर के एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को सम्मानित करता है.

क्रिटिक च्वाइस अवॉर्ड्स 2024 के विजेताओं की लिस्ट

Critics Choice Awards 2024: क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स का ऐलान हो गया है. मुंबई में आयोजित इस अवॉर्ड्स नाइट में विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' में उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. इस कैटेगरी में उनका मुकाबला मनोज बाजपेयी और ममूटी जैसे स्टार्स से था. विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता. शेफाली शाह ने 'थ्री ऑफ अस' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल किया. बरुण सोबती की 'कोहरा' ने बेस्ट वेब  सीरीज के अवॉर्ड पर कब्जा जमाया. 

क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2024 इवेंट में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का जमावड़ा लगा. इस इवेंट में ऋचा चड्ढा, अली फजल, करण जौहर, किरण राव, अनिल कपूर, कोंकणा सेन, कल्कि केकलां, दिव्या दत्ता और विद्या बालन जैसे सितारों ने शिरकत की. यह क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स का छठा सीजन रहा. आइए, देखते हैं अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट:

अलग होने के बाद पहली बार धनुष पर ऐश्वर्या रजनीकांत ने की बात, बोलीं- 'मैं खुश हूं...'

फीचर फिल्म
बेस्ट फिल्म- 12वीं फेल
बेस्ट निर्देशन- पीएस विनोदराज (कूझंगल)
बेस्ट राइटिंग- देवाशीष मखीजा (जोरम)
बेस्ट एडिटिंग- अभ्रो बनर्जी (जोरम)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- अविनाश अरुण धवारे (थ्री ऑफ अस)
बेस्ट एक्टर- विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
बेस्ट एक्ट्रेस- शेफाली शाह (थ्री ऑफ अस)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- जयदीप अहलावत (जाने जान)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- दीप्ति नवल (गोल्डफिश)
जेंडर सेंसिटिविटी- फायर इन द माउंटेन्स

Nimrat Kaur Birthday: इरफान खान की एक्ट्रेस ने म्यूजिक वीडियो से की थी शुरुआत, बॉलीवुड से पहले हॉलीवुड में की फिल्म

वेब सीरीज
बेस्ट सीरीज- कोहरा
बेस्ट डायरेक्शन- विक्रमादित्य मोटवानी (जुबली)
बेस्ट राइटिंग- गुंजीत चोपड़ा, दिग्गी सिसौदिया और सुदीप शर्मा (कोहरा)
बेस्ट एक्टर- सुविंदर विक्की (कोहरा)
बेस्ट एक्ट्रेस- राजश्री देशपांडे (ट्रायल बाय फायर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- सिद्धांत गुप्ता (जुबली)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस-अमृता सुभाष (लस्ट स्टोरीज 2: द मिरर)

शॉर्ट फिल्म
बेस्ट शॉर्ट फिल्म- नॉक्टर्नल बर्गर
बेस्ट डायरेक्टर- रीमा माया (नॉक्टर्नल बर्गर)
बेस्ट एक्टर- संजय मिश्रा (गिद्ध)
बेस्ट एक्ट्रेस- मिल्लो सुनका (नॉक्टर्नल बर्गर)
बेस्ट राइटिंग- अशोक संखला और मनीष सैनी (गिद्ध)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- जिग्मेट वांगचुक (लास्ट डेज ऑफ समर).

Trending news