Sunny Deol की इस एक्ट्रेस को हुआ शादीशुदा Kumar Sanu से प्यार, टूट गया था इस फेमस गायक का घर
Gadar 2 में नजर आने वाले सनी देओल (Sunny Deol) के साथ काम कई फिल्मों में काम कर चुकी इस एक्ट्रेस को शादीशुदा सिंगर कुमार सानु (Kumar Sanu) से प्यार हो गया था. दोनों की लव स्टोरी इतनी बढ़ गई कि सिंगर की पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया...
Trending Photos
)
Meenakshi Seshadri Kumar Sanu Love Story: बॉलीवुड में एक्टर्स और एक्ट्रेसेज जितना अपने काम और फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, उनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही हेडलाइन्स में रहती है. आज हम बात कर रहे हैं 'गदर 2' (Gadar 2) में 'तारा सिंह' (Tara Singh) का किरदार निभाने वाले एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की एक को-एक्ट्रेस के बारे में. 90 के दशक में ये एक्ट्रेस बहुत ज्यादा पॉपुलर थीं लेकिन फिर बाद में उन्होंने काम छोड़ दिया था और देश से भी चली गई थीं. इस एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही हैं; इस हसीना को 90 के ही दशक के सुपरस्टार सिंगर कुमार सानु (Kumar Sanu) से प्यार हो गया था जो शादीशुदा थे. इन दोनों की लव स्टोरी इतनी आगे तक पहुंच गई थी कि कुमार सानु की पहली बीवी ने उन्हें इसी के चलते डिवोर्स (Kumar Sanu Divorce) दे दिया था. आइए जानते हैं कि वो एक्ट्रेस कौन थीं...