दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर उनके फैंस उनकी तारीफ किए जा रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का स्टाइल और उनकी अदाकारी के हर किसी को अपना दीवाना बना देती है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लंबे समय के ब्रेक के बाद फिर से एक्टिव हो चुकी हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं. ऐसे में अब उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसे देख उनके फैंस उनकी क्यूटनेस पर प्यार लुटा रहे हैं.
वैसे तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जब भी कोई फोटो या वीडियो शेयर करती हैं तो वह तुरंत उसकी चर्चा शुरू हो जाती है और कुछ ही देर में उनका पोस्ट वायरल भी हो जाता है. ऐसे में दीपिका का लेटेस्ट वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है, हालांकि इस वीडियो फैंस के लिए अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को पहचान पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है.
इस वीडियो में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बचपन की कई तस्वीरें नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए दीपिका कैप्शन में लिखती हैं, 'जब से और जितना मुझे याद है, मैं हमेशा से वो बच्ची या स्टूडेंट रही हूं, जो क्लासरूम के बाहर काम करना चाहती थी.' इसके बाद बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ दीपिका के कुछ थ्रोबैक फोटोज सामने आते हैं, जिन में वो बेहद क्यूट दिख रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. वह ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगी. इसके अलावा वह शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' में भी दिखने वाली हैं. इसके साथ ही वह 'द इंटर्न' और '83' में भी लीड किरदारों में हैं.
इसे भी पढ़ें: Honey Singh Case: रैपर की पत्नी Shalini Talwar ने हर्जाने में मांगे इतने करोड़ रुपए!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें