Hollywood प्रोजेक्ट 'The Gray Man' में नजर आएंगे Dhanus, Tweet कर जताई खुशी
Advertisement
trendingNow1809529

Hollywood प्रोजेक्ट 'The Gray Man' में नजर आएंगे Dhanus, Tweet कर जताई खुशी

'The Grey Man' में  क्रिस इवांस, रेयान गोसलिंग और एना डी अरामास प्रमुख भूमिका में है. धनुष के इस फिल्म का हिस्सा बनने की ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) ने ट्विटर पर जानकारी दी. हालांकि, उनके किरदार से जुड़ी जानकारी अभी नहीं दी गई है.

(File Photo)

चेन्नई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता धनुष (Dhanush) अपने हॉलीवुड (Hollywood) करियर का आगाज करने जा रहे हैं. धनुष  जल्द ही एंथोनी और जो रूसो की फिल्म ‘द ग्रे मैन’ (The Grey Man) में नजर आएंगे. ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) की आगामी फिल्म मार्क ग्रीनी के करीब 10 साल पहले आए नॉवेल ‘द ग्रे मैन’ पर आधारित है. 

साउथ इंडियन सुपरस्टार ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी साझा की.

@netflix @netflixindia @russo_brothers @ryangosling @chrisevans @preena621 pic.twitter.com/LK5u5ZnUG0

Netflix India ने दी जानकारी
मूवी को नेटफ्लिक्स (netflix) का अब तक का सबसे महंगा प्रोजेक्ट बताया जा रहा है.  'The Grey Man' में  क्रिस इवांस, रेयान गोसलिंग और एना डी अरामास प्रमुख भूमिका में है. धनुष के इस फिल्म का हिस्सा बनने की ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) ने ट्विटर पर जानकारी दी. हालांकि उनके किरदार से जुड़ी जानकारी अभी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें- क्या शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो चुकी थीं Neha Kakkar? सामने आई फोटो

ई हिट दे चुके हैं धनुष
धनुष ‘अडूकलम’ और ‘रांझणा’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. मल्टी टैलेंटेड धनुष (Dhanush) ने पिछले महीने अपनी फिल्म 'मारी2' का गाना Rowdy Baby गाया था, जिसे एक अरब व्यूज मिले थे.

LIVE TV

 

Trending news