Dia Mirza: दीया मिर्जा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मदरहुड और रिश्तों को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वह चाहती थीं कि 30 साल की उम्र तक मां बन जाएं और जब जिंदगी में चीजें उनकी प्लानिंग के हिसाब से नहीं हुई तो वह खुद के निराश और गुस्सा हो गई थीं.
Trending Photos
Dia Mirza: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 39 साल की उम्र में अपने बेटे अव्यान को जन्म दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपने पति वैभव रेकी की बेटी समायरा को भी दिल से अपनाया. लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि दीया मिर्जा जब 30 साल की थीं, तब वह अपना मां बनना चाहती थीं, पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. मदर्स डे के मौके पर दीया मिर्जा ने अपने मां बनने के सफर और 30 साल की उम्र में मां नहीं बन पाने के बारे में बात की.
दिया मिर्जा (Dia Mirza) ने न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह 30 साल की उम्र में मां बनना चाहती थीं. उन्होंने कहा, ''आप इसी आइ़़डिया के साथ बड़े होते हैं (जल्दी बच्चे हो जाएं). आप अपने पर्सनल माइलस्टोन तय करते हैं. जब मैं 26 साल की थी. मैं 30 साल की होने से पहले शादी करना चाहती थी. अपना एक बच्चा चाहती थी. लेकिन जिंदगी उसी हिसाब से चलती है, जैसा उसे चलना होता है.''
'इसमें कोई संदेह नहीं था कि मैं एक बच्चा चाहती थी'
उन्होंने आगे कहा, ''मेरा मानना है कि जीवन आपके लिए जिस तरह से चल रहा है, उसके साथ नहीं चलना ही स्ट्रेस, टेंशन, ट्रॉमा और दूसरे तरह की दिक्कतें पैदा करता है. और वास्तव में खुशी पाने का एकमात्र तरीका यह है कि चीजें जिस तरह से आगे बढ़ रही हैं, उसे स्वीकार किया जाए. और हां, मेरे लिए, मुझे पूरा यकीन था कि मैं मां बनना चाहती हूं. इसमें कोई संदेह नहीं था कि मैं एक बच्चा चाहती थी.''
'आप पर जो अंधाविश्वास...', Dharmendra ने 'धोखे' पर लिखा क्रिप्टिक पोस्ट; फैंस हुए परेशान
'प्लानिंग के हिसाब से नहीं चल पाई जिंदगी तो नाराज हो गईं दीया मिर्जा'
हालांकि, दीया मिर्जा ने यह भी स्वीकार किया कि वह इस बात से नाराज थीं, कि जिंदगी उनकी प्लानिंग के हिसाब से नहीं चल पाई. उन्होंने बताया कि इस वजह से उस समय उनके रिश्तों पर भी असर पड़ा. दीया मिर्जा ने कहा, ''बहुत बुरा था. मैं गुस्से में थी, निराश थी, सब कुछ था. मुझे लगता है कि इसका असर मेरे रिश्तों पर भी पड़ा होगा. तो ऐसा होता है, जब आप अपने आप से नाराज होते हैं और ऐसी कंडीशनिंग रखते हैं तो इसका आप पर असर पड़ना, आपके रिश्तों पर असर पड़ना स्वाभाविक है.''