अमिताभ बच्चन के 32 साल पुराने गाने को दिलजीत दोसांझ ने मारा तड़का, पूरा अबू धाबी झूम उठा
Advertisement
trendingNow12508459

अमिताभ बच्चन के 32 साल पुराने गाने को दिलजीत दोसांझ ने मारा तड़का, पूरा अबू धाबी झूम उठा

 दिलजीत दोसांझ गानों और फिल्मों के साथ साथ अपने सोशल मीडिया के वीडियो के लिए भी खूब पॉपुलर हैं. अब जयपुर टूर के बाद वह अबू धाबी पहुंचे हैं जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी और नागार्जुन स्टारर 'खुदा गवाह' का गाना नए तड़के के साथ प्रेजेंट किया.

 

अबू धाबी में दिलजीत का कॉन्सर्ट

दुनियाभर में धूम मचाने वाले दिलजीत दोसांझ गानों और फिल्मों के साथ साथ अपने सोशल मीडिया के वीडियो के लिए भी खूब पॉपुलर हैं. उनके नए अंदाज के व्लॉग हर किसी का ध्यान खींचते हैं. अब इस बीच दिलजीत दोसांझ अपना जादू चलाने के लिए अबू धाबी पहुंचे. जहां से उनका एक वीडियो भी सामने भी आया है.

अबू धाबी में उन्होंने दर्शकों को 'तू मुझे कबूल मैं तुझे कबूल' गाना नए अंदाज में सुनाया. अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी और नागार्जुन स्टारर 'खुदा गवाह' फिल्म के मूल गाने को मोहम्मद अजीज और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया है. पुराने लिरिक्स के साथ दिलजीत ने नए म्यूजिक का तड़का लगाकर गाने को गाया, जिस पर वहां उपस्थित भीड़ बेहद उत्साहित नजर आईं. पूरा थिएटर आप देख सकते हैं कि कैसे एक्साइटेड ऑडियंस से भरा हुआ है.

जयपुर में राजस्थानी रंग में रंगे थे
दोसांझ इससे पहले जयपुर टूर के दौरान देशप्रेम का इजहार करते नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'पगड़ी हम सबकी शान है.' अपनी आवाज से दिल जीतने वाले गायक-अभिनेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक रील शेयर की. रील में दिलजीत के साथ मंच पर एक प्रशंसक भी नजर आ रहा है, जो पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी पहने हुए था.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@diljitdosanjh)

कही थी ये बात
वीडियो में दिलजीत कहते नजर आ रहे हैं, “इनकी पगड़ी के लिए जोरदार तालियां. ये पगड़ी हमारी शान है, ये हमारे देश की खूबसूरती है। पगड़ी हमारा गौरव है। हर दो-तीन चार घंटे बाद हमारी बोली, खाना बदल हो जाता है. ये हमारे देश की खूबसूरती है. कोई जयपुर से है, कोई गुजरात, दिल्ली से है, हरियाणा से है, पंजाब से है. हम सबसे प्यार करते हैं और हम सब देश को प्यार करते हैं. दोसांझ ने आगे कहा, मेरे मारवाड़ी भाइयों के लिए तालियां बजाएं."

Explained: डबल रोल में सूर्या, सब विलेन के बाप बने हैं बॉबी देओल, 'कंगुवा' का मतलब, कास्ट से बजट तक, जानें सब जरूरी बातें

10 शहरों के दौर पर दिलजीत
दिलजीत अबू धाबी दौरे से पहले भारत के 10 शहरों के दौरे पर निकले थे. दिलजीत हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे और कोलकाता जैसे कई शहरों में परफॉर्मेंस दे चुके हैं. इस बीच दिलजीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो गायक अभी अपने कन्सर्ट को लेकर व्यस्त हैं। 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ''भूल भुलैया 3'' का टाइटल ट्रैक "हरे राम" को दिलजीत ने खास अंदाज में पेश किया है.

इनपुट: एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news