Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि हालांकि वह अपने माता-पिता का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन जब वह बचपन में अपने चाचा के साथ रहने के लिए पंजाब के लुधियाना चले गए तो उनके और उनके माता-पिता के बीच दूरियां बढ़ने लगीं.
Trending Photos
Diljit Dosanjh: सिंगर-एक्टर दिलजीत सिंह दोसांझ अपनी अपकमिंग फिल्म 'चमकीला' में मशहूर सिंगर अमर सिंह चमकीला के किरदार को परदे पर उतारने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए दिलजीत दोसांज कई इंटरव्यू भी दे रहे हैं. अपने एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि माता-पिता के साथ उसके रिश्ते तनावपूर्ण थे, क्योंकि उन्होंने उनसे पूछे बिना ही चाचा के पास लुधियाना भेज दिया था.
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने रणवीर इलाहाबादिया के शो 'द रणवीर शो' में अपने बचनप और माता-पिता के बारे में बात की. दिलजीत दोसांझ ने कहा कि कैसे उनके माता-पिता उनके लिए बेहतर जीवन चाहते थे, हालांकि वह अपने माता-पिता से प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं, लेकिन उनका 'संबंध' एक तरह से टूट गया है.
11 साल की उम्र में हो गए थे माता-पिता से अलग
दिलजीत दोसांझ ने बताया, ''मैं तब 11 साल का था, जब मैंने घर छोड़ दिया और अपने मामाजी के साथ रहने लगा था. मैं अपने गांव को छोड़कर शहर में आ गया था. मैं लुधियाना शिफ्ट हो गया था. मेरे मामा ने कहा कि इसे मेरे साथ शहर भेज दो और मेरे माता-पिता ने कहा दिया- हां, ले जाओ इसे. मेरे माता-पिता ने मुझसे एक बार पूछा भी नहीं.''
'...इस तरह से मैं अपने परिवार से दूर हो गया'
उन्होंने आगे कहा, ''मैं एक छोटे से कमरे में अकेला रहता था. मैं सिर्फ स्कूल जाता था और वापस लौट आता था. वहां कोई टीवी नहीं था. मेरे पास बहुत वक्त था. तब हमारे पास मोबाइल फोन भी नहीं हुआ करते थे. अगर मुझे अपने घर फोन करना हो या मेरे माता-पिता का फोन आए तो इसके लिए भी पैसे लगते थे. तो इस तरह से मैं अपने परिवार से दूर होना शुरू हो गया.''
Ajay Devgn की 'मैदान' पर सेंसर बोर्ड मेहरबान! नहीं चली किसी सीन पर कैंची, लेकिन रनटाइम देगा चौंका
'अब सिर्फ उनसे ही नहीं बल्कि सभी से उनका रिश्ता टूट गया'
दिलजीत दोसांझ ने स्वीकार किया कि उनके माता-पिता ने उनके बेहतर भविष्य के लिए यह निर्णय लिया था, लेकिन अब सिर्फ उनसे ही नहीं बल्कि सभी से उनका रिश्ता टूट गया है. उन्होंने कहा, ''मैं अपनी मां का बहुत सम्मान करता हूं. मेरे पिता बहुत प्यारे इंसान हैं. उन्होंने मुझसे कुछ नहीं पूछा. उन्होंने यह भी नहीं पूछा कि मैंने किस स्कूल में पढ़ाई की है, लेकिन मेरा उनसे नाता टूट गया. सिर्फ उनके साथ नहीं, सबके साथ.''
'चमकीला' में परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ
बता दें कि 'चमकीला' में नए अवतार में नजर आने वाले दिलजीत दोसांझ हाल ही में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया. वहीं, 'चमकीला' में दिलजीत दोसांझ के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी.