Trending #BoycottBrahmastra: बहुत जल्द अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है जिसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), मौनी (Mouni Roy) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लीड रोल में नजर आएंगे. हालांकि, सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बायकॉट की मांग की जा रही है.
Trending Photos
#BoycottBrahmastra is Trending on Social Media: आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kreena Kapoor Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) के बायकॉट का असर इसके बॉक्सऑफिस कलेक्शन पर साफ दिखाई दिया है. वहीं, अब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia BHatt) की अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के बायकॉट की मांग भी हो रही है. लोगों ने सोशल मीडिया पर 'ब्रह्मास्त्र' का विरोध करना शुरू कर दिया है.
#BoycottLalSinghChaddha#BoycottbollywoodCompletely #BoycottBollywood #BoycottVikramVeda
Ranbir was equally involved in insulting Hindu Gods in PK.
Amitabh questions Hindu ghoonghat in KBC but fails to speak on burkha and hijab.
Boycott their movies.#BoycottBrahmastra pic.twitter.com/YP9BiRsUYP
— Anju (@Anjukumarmma) August 14, 2022
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ बायकॉट ब्रह्मास्त्र
प्रोड्यूसर करण जौहर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है. इस फिल्म नें पहली बार रणबीर कपूर आलिया के साथ काम कर रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर अब फिल्म के बायकॉट की मांग उठ रही है. सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग कारणों की वजह से फिल्म को न देखने की बात कह रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट किया और लिखा- 'पीके फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने में रणबीर कपूर भी शामिल थे और अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में घूंघट पर सवाल किया लेकिन हिजाब और बुर्का पर नहीं. इन लोगों की फिल्म बायकॉट करो'.
#BoycottLaalSinghChaddha #BoycottBrahmastra #BoycottBollywood
You keep insulting we will keep boycotting pic.twitter.com/1ErQrgSgfj— JOKER (@TheJokerBhai) August 6, 2022
इसलिए हो रही है बायकॉट की मांग
सोशल मीडिया पर लोग अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और करण जौहर को फिल्म के बायकॉट की वजह बता रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में बिग बी के शो 'केबीसी' (KBC) में एक महिला कंटेस्टेंट बैठी थी जिन्होंने घूंघट किया हुआ था. अमिताभ ने इसपर सवाल उठाया लेकिन बुर्का और हिजाब पर बात नहीं की. वहीं, रणबीर ने अपनी फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के एक सीन में फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से मंदिर के पीछे मेक आउट की बात की थी. ये बात लोगों को अच्छी नहीं लगी. खैर, अब सोशल मीडिया पर 'ब्रह्मास्त्र' के बायकॉट की मांग से फिल्म की कमाई पर कितना असर देखने को मिलेगा ये जल्द ही पता चल जाएगा. आपको बता दें कि ये फिल्म 9 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर