Dunki Budget: जवान और पठान के आगे शाहरुख की डंकी का बजट है मुट्ठीभर, रिलीज से पहले ही कमा डाले 100 करोड़
Advertisement
trendingNow11978232

Dunki Budget: जवान और पठान के आगे शाहरुख की डंकी का बजट है मुट्ठीभर, रिलीज से पहले ही कमा डाले 100 करोड़

Dunki Collection: जवान और पठान दोनों ही फिल्में 200 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी थी और कमाई के मामले में इन दोनों ने ही सारे रिक़र्ड तोड़ ले. लेकिन डंकी कम बजट में बनी फिल्म है अब देखना ये होगा कि रिलीज के बाद ये अपनी झोली में कितना भर पाती है.  

Dunki Budget: जवान और पठान के आगे शाहरुख की डंकी का बजट है मुट्ठीभर, रिलीज से पहले ही कमा डाले 100 करोड़

Shahrukh Khan Dunki: शाहरुख खान की डंकी (Dunki) की रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. फिल्म की पहली झलक ने जादू किया तो अब शाहरुख (Shahrukh Khan) की फिल्म का गाना भी काफी मजेदार लग रहा है. फिल्म को लेकर क्रेज बरकरार है और कहा जा रहा है कि साल में ये तीसरा बड़ा धमाका शाहरुख करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि शाहरुख के पिछले 6 साल के करियर को देखें तो डंकी सबसे कम बजट में बनी फिल्म है लेकिन रिलीज से पहले ही इसने 100 करोड़ की कमाई कर ली है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नॉन थिएट्रिकल राइट्स से फिल्म ने रिलीज से पहले ही धांसू कमाई कर ली है. 100 करोड़ के करीब ये अभी तक कमा चुकी है. फिल्म के बजट की बात करें तो ये 85 करोड़ बताया जा रहा है. हालांकि इसमें डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और लीड एक्टर शाहरुख खान की फीस शामिल नहीं है. कहा जा रहा है कि फिल्म के प्रॉफिट में से अपना हिस्सा लेंगे और यही उनकी फीस होगी. फिल्म डंकी को लेकर जिस तरह से ऑडियंस का रिस्पॉन्स है उससे साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. लेकिन क्या जवान और पठान का रिकॉर्ड शाहरुख तोड़ पाएंगे. चलिए बताते हें इन दोनों के फिल्मों के बजट और कलेक्शन के बारे में. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

240 करोड़ में बनी थी पठान
शाहरुख खान की इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी पठान. लंबे गैप के बाद शाहरुख की ये पहली फिल्म थी. लेकिन रिलीज होते ही इसने झंडे गाड़ दिए. देखते ही देखते फिल्म ने दुनियाभर में 1050 करोड़ की कमाई कर डाली. अकेले भारत में ही शाहरुख की फिल्म ने 544 करोड़ कमाए थे. 

जवान ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड
वहीं पठान के बाद सितंबर में आई जवान ने पुराने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ डाला. फिल्म रिलीज हुई तो ऐसा धमाका हुआ कि 1140 करोड़ दुनियाभर में कमाए. वहीं भारत में फिल्म की कमाई थी 637 करोड़. जवान के बजट की बात करें तो ये 300 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी.     
  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

Trending news