बीते दिनों फिल्ममेकर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने हाथ धोने का चैलेंज लिया था. लेकिन उस दौरान उनके रिंग्स और ब्रेसलेट पहनकर हाथ धोने पर वह काफी ट्रोल हो गई थीं. लेकिन अब उन्होंने एक बड़ा सरप्राइज दिया है...
Trending Photos
नई दिल्ली: फिल्ममेकर एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपनी फिल्मों के साथ अपने हाथ की रिंग्स और ब्रेसलेट के लिए जानी जाती हैं. एकता का ज्योतिष पर बड़ा विश्वास है. लेकिन अब एकता कपूर ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. दरअसल कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) के बीच ऐसा कुछ हुआ है जिसकी किसी ने उम्मीद ही नहीं की होगी. हाल ही में शेयर हुए एक वीडियो एकता कपूर ने इंस्टा पर उनकी रिंग फ्री उंगलियों के साथ नजर आ रही हैं.
बीते दिनों फिल्ममेकर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने हाथ धोने का चैलेंज लिया था. लेकिन उस दौरान उनके रिंग्स और ब्रेसलेट पहनकर हाथ धोने पर वह काफी ट्रोल हो गई थीं. लेकिन अब उन्होंने एक बड़ा सरप्राइज दिया है. उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर पूरी इंडस्ट्री और उनके फैंस दंग रह गए हैं. देखिए ये वीडियो...
इस वीडियो में एकता अपनी उंगलियों को लहराते हुए दिखा रही हैं. उनकी पांचों उंगलियां रिंग फ्री हैं. अंगूठियों से भरे रहने वाला एकता कपूर का हाथ वीडियो में खाली देख फैंस भी हैरान हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एकता कपूर ने लिखा, 'इस बीच दूसरी खबरों में! थानोस ने बिल्डिंग छोड़ दी है !!! उसने दुनिया को नष्ट कर दिया! मजाक कर रही हूं!!! #goinghandsfree #onehandatatime.'
पैसे किए थे दान
बता दें कि एकता ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह मेरी पहली और प्रमुख जिम्मेदारी है कि मैं उन विभिन्न फ्रीलांसरों और दिहाड़ी मजदूरों की देखभाल करूं जो बालाजी टेलीफिल्म्स में काम करते हैं. शूटिंग रुकने के कारण उन पर भारी दवाब आ गया है और उन्हें नुकसान भी हुआ है. मैं ऐलान करती हूं कि मैं बालाजी टेलीफिल्म्स में अपनी एक साल की सैलरी नहीं लूंगी जो कि पूरी 2.5 करोड़ रुपये है. सिर्फ एक ही समाधान है, साथ रहिए... सुरक्षित रहिए, स्वस्थ रहिए.'