Shahrukh Khan Jawan Movie: खबर है कि शाहरुख खान की फिल्म जवान में पठान से भी ज्यादा तगड़ा एक्सन देखने को मिलने वाला है. क्योंकि एक या दो नहीं बल्कि वर्ल्ड के 6 बेस्ट एक्शन डायरेक्टर्स का दिमाग फिल्म में लगा है.
Trending Photos
Jawan Movie Unknown Facts: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों जवान को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म अगले महीने रिलीज होने जा रही है और इससे रिलेटिड हर खबर जानने में दर्शक काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. वहीं अब फिल्म के एक्शन्स सीक्वेंस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि फिल्म का एक्शन ही इसका सेंटर ऑफ एट्रेक्शन होने वाला है. क्योंकि एक-एक एक्शन सीन के पीछे 6-6 दिमाग लगे हैं. यानि पैसा बहाने के साथ-साथ खूब मेहनत भी हर सीन के पीछे की गई है.
6 एक्शन डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किए हैं सीन्स
जो जानकारी मिली है उसक मुताबिक वर्ल्ड के 6 बेस्ट एक्शन डायरेक्टर्स को इ फिल्म के एक्शन सीन्स को सुपरहिट बनाने का जिम्मा सौंपा गया था और उन्होने अपना काम बखूबी कर दिया है. कहा जा रहा है कि फिल्म में इस हार ऐसी मारधाड़ देखने को मिलेगी कि आपकी आंखें खुली रह जाएंगी तो साथ ही नाखून चबाने को आप भी मजबूर हो जाएंगे. जिन 6 एक्शन डायरेक्टर्स ने फिल्म में काम किया है वो हैं- स्पिरो रैजाटॉस, यैनिक बेन, क्रेग मैकरे, केचा खैमफैकड़ी, सुनील रोड्रिग्स, अनस अरसु.
7 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
जवान अगले महीने की 7 तारीख को रिलीज होने जा रही है. ट्रेलर सामने आ चुका है, गाने धूम मचा रहे हैं और अब बस इंतजार है तो इसकी रिलीज का. फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी लीड रोल निभा रहे हैं. वहीं शाहरुख के लिए ये काफी अहम है क्योंकि 2023 में उन्होंने करियर की दूसरी पारी का आगाज किया है. पठान जनवरी में रिलीज हुई जो जबरदस्त हिट रही वहीं अब हर किसी की निगाहें टिकी हैं जवान पर. जो इस साल की उनकी दूसरी रिलीज है. वहीं खबर है कि साल के आखिर में डंकी भी रिलीज होने जा रही है. जिसके भी हिट होने के कयास भी से लगाए जाने लगे हैं.