Aishwarya Rai Bachchan Cannes Look: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में ब्लैक और गोल्डन गाउन पहनकर ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आईं. फैंस ने जमकर उनकी तारीफ की. कुछ ने ऐश्वर्या की इतनी तारीफ की कि लोगों ने कहा कि वह इस फेस्टिवल को ही ऐश्वर्या की वजह से जान पाए.
Trending Photos
77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेहद खास लुक से लोगों को इंप्रेस किया. वह ब्लैक और गोल्डन कलर के कस्टम-मेड आउटफिट से रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा. ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक को देख फैंस अलग अलग तरह से रिएक्ट किया. चलिए बताते हैं ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीरों पर लोगों ने क्या कहा.
ऐश्वर्या राय के आउटफिट को फाल्गुनी और शेन पीकॉक ने डिजाइन किया है. ऐश्वर्या ने गोल्डन पैटर्न और पफ स्लीव्स वाला गाउन पहना. गाउन में 3डी वाले छोटे-छोटे फूल भी लगे हुए थे. उन्होंने अपने लुक को न्यूड मेकअप के साथ पूरा किया. इस दौरान उन्होंने अपने बालों को आधा बांध रखा था.
All about Aishwarya first look at Cannes 2024
Cannes Queen Aishwarya
@lorealparisfr #AishwaryaRaiBachchan #AishwaryaAtCannes pic.twitter.com/pfqJ2y5pXg— Aishwarya Rai (@Rahul_Lat) May 17, 2024
कान्स 2024 में ऐश्वर्या का लुक
एलिगेंट दिखने के लिए उन्होंने मैचिंग स्टेटमेंट गोल्डन हूप इयररिंग्स भी पहने. उनके इस लुक को लेकर फैंस की ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. एक यूजर ने लिखा, "कोई उन्हें याद दिलाओ कि वह वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं और उन्हें हर समय अपनी बाहों को ढकने की जरूरत नहीं है।"
......#AishwaryaRaiBachchan#AishwaryaRai#cannes2024pic.twitter.com/whSjVvdKtD pic.twitter.com/PGoFPjz4qj (@Imjytk) May 17, 2024
फैंस क्या बोले
वहीं सपोर्ट में आए एक यूजर ने लिखा, "हममें से ज्यादातर लोगों को ऐश्वर्या की वजह से कान्स के बारे में पता चला. हम पुरानी यादों में खो गए. आउटफिट चाहे कोई भी हो, उन्हें देखकर खुशी हुई."
Even with a hand injury, she slaying the red carpet like HOW #AishwaryaRaiBachchan woman of class and grace! Adore her not only for her beauty and intellect, but the way she carries her persona pic.twitter.com/4e3EcjuWpS
— (@saminaUFshaikh) May 16, 2024
कान्स फिल्म फेस्टिवल कब से कब तक
इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 14 मई से 25 मई तक किया जा रहा है. ऐश्वर्या ब्यूटी ब्रांड लोरियल पेरिस के 27वें साल का जश्न मनाने के लिए रेड कार्पेट पर चली.
#AishwaryaRaiBachchan rocking the #Cannes2024 red carpet in custom corset gown by @falgunishanepea that took 2 months to create as it was partially made from metal. The makeup by @lorealparisfr is so refreshing. #AishwaryaRai attended the biggest #Cannes premiere of #Megalópolis pic.twitter.com/NPca5oVa0h
— MANJOT SINGH (@MANJOTS74594721) May 17, 2024