हिट प्रोड्यूसर का निकल गया था दिवालिया, गम में नशे का लिया सहारा तो टूटा परिवार, आज उन्हीं की बेटी है बॉलीवुड की स्टार
Advertisement
trendingNow11863433

हिट प्रोड्यूसर का निकल गया था दिवालिया, गम में नशे का लिया सहारा तो टूटा परिवार, आज उन्हीं की बेटी है बॉलीवुड की स्टार

Bollywood Celebs Struggle: छांव है तो धूप भी जरूर खिलेगी. अच्छे के बाद बुरा दौर और बुरे के बाद अच्छा समय सब चलता ही रहता है लेकिन जरूरी है तो बस हौसला और विश्वास. ऐसी ही कहानी है फराह खान और उनके परिवार की.

हिट प्रोड्यूसर का निकल गया था दिवालिया, गम में नशे का लिया सहारा तो टूटा परिवार, आज उन्हीं की बेटी है बॉलीवुड की स्टार

Bollywood Celebs Struggle Story: अच्छे वक्त में तो हर कोई साथ देता है लेकिन अपना कौन और पराया कौन इसका पता तो बुरे वक्त में ही चलता है. और कोई माने या ना माने दुख-सुख की छांव तो हर किसी के जीवन में आती है. हमारे बॉलीवुड सेलेब्स भी हर तर का दौर देख चुके हैं और उन्हीं में से एक हैं मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan). जिनका बचपन किसी संघर्ष से कम नहीं रहा. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में फराह खान ने अपने बचपन के दिनों को याद किया और बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री का हर रूप देखा. उनके मुताबिक जब उनके पिता की फिल्में हिट हो रही थीं तो उनके घर पार्टियों में बड़े-बड़े सितारों का मेला जुटता था. वो बड़े घर में रहा करते थे और एक आलीशान जिंदगी जीते थे. लेकिन एक फिल्म जिसका नाम था ऐसा भी होता है. वो फ्लॉप क्या हुई इनकी जिंदगी ही बदल गई. फराह के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म फ्लॉप हुई और वो रविवार तक गरीब हो चुके थे और सोमवार तक इंडस्ट्री वालों ने उनका साथ छोड़ दिया था. उस फिल्म के लिए कामरान खान सब कुछ दांव पर लगा चुके थे लिहाजा फिल्म फ्लॉप होते ही उनका सब कुछ बिक गया. 

fallback

वो बड़े घर से 1BHK घर में आ गए. धीरे धीरे कामराम खान गम में ऐसे डूबे कि नशे का सहारा लेने लगे. एक वक्त ऐसा आया कि सुबह से लेकर रात तक शराब का दौर चलता रहता जिससे परेशान होकर फराह खान की मां ने बच्चों के साथ घर छोड़ दिया और अपनी बहन के घर में एक छोटे से स्टोर में कई साल बिताए. पर वो कहते हैं ना काले बादलों के बाद धूप की किरणें भी रोशनी जरूर लाती हैं. 

फराह-साजिद ने मेहनत से बदली किस्मत
फराह खान जब धीर-धीरे बड़ी हुईं तो उन्होंने काम करना शुरू किया. वो डांस अच्छा करती थीं लिहाजा हर डांस में ही उन्हें मौक मिलने लगे. देखते ही देखते तो इंडस्ट्री में बतौर कोरियोग्राफर छा गईं. फिर कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बनने का सफर किसी सपने की तरह ही था. आज फराह खान को कौन नहीं जानता. बड़े स्टार्स में उनकी गिनती की जाती है. टीवी से लेकर फिल्मों तक में वो छाई रहती हैं. 

Trending news