साध्वी प्रज्ञा पर भड़कीं फराह खान, बोलीं- 'राम के नाम को बदनाम न करें'
Advertisement

साध्वी प्रज्ञा पर भड़कीं फराह खान, बोलीं- 'राम के नाम को बदनाम न करें'

साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मैं अयोध्या गई थी ढांचा तोड़ा था. मैं राम मंदिर बनाने जाऊंगी. भव्य मंदिर बनाउंगी. यहां आपको बता दूं कि साध्वी प्रज्ञा इस वक्त 48 साल की हैं, जबकि अयोध्या में बाबरी विध्वंस साल 1992 में हुआ था.

(फोटो साभार- ANI)

नई दिल्ली : बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहीं साध्वी प्रज्ञा लगातार अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मैं अयोध्या गई थी ढांचा तोड़ा था. मैं राम मंदिर बनाने जाऊंगी. भव्य मंदिर बनाउंगी. यहां आपको बता दूं कि साध्वी प्रज्ञा इस वक्त 48 साल की हैं, जबकि अयोध्या में बाबरी विध्वंस साल 1992 में हुआ था. यानी उस वक्त साध्वी प्रज्ञा 21 साल की रही होंगी. साध्वी के बयान के बाद से ही लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं. इसी बीच एक्टर संजय खान की बेटी और फेमस ज्यूलरी डिजाइनर फराह खान ने भी साध्वी प्रज्ञा को आड़े हाथों लिया है. 

फराह खान ने ANI के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि तुम्हारी गंदी सोच को लेकर राम का नाम बदनाम ना करे. तुम जैसी ने हिन्दु धर्म का नाम बर्बाद किया हैं जैसे ओसामा बिन लादिन्न और हाफ़िज सएड ने इस्लाम का नाम बर्बाद किया. धर्म भेद भाव रखना नहीं सिखाता हैं. तुम जैसे लोग नफ़रत फैलाते हैं. हमारे देश को तुम जैसे तोड़ना चाहते हो. 

कांग्रेस का वार, 'गोडसे अगर जिंदा होता तो BJP उसे भी चुनाव में खड़ा कर देती'

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में मध्य प्रदेश के भोपाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी बनाई गईं साध्वी प्रज्ञा ने चुनावी सभा में दावा किया है कि बाबरी विध्वंस में वह भी शामिल थीं. उन्होंने कहा, 'हम भव्य मंदिर बनाने जाएंगे. राम मंदिर वाले बयान पर मुझे दो नोटिस मिले हैं. हम विधिवत जवाब देंगे. मैं धर्म की बात कर रही हूं. अपने राम पर बात कर रही हूं. मैंने जो कहा अपनी बात पर अडिग हूं.'

 

Trending news