कांग्रेस का वार, 'गोडसे अगर जिंदा होता तो BJP उसे भी चुनाव में खड़ा कर देती'
Advertisement
trendingNow1518665

कांग्रेस का वार, 'गोडसे अगर जिंदा होता तो BJP उसे भी चुनाव में खड़ा कर देती'

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, ‘‘भाजपा बेशरमी से ऐसे व्यक्ति की उम्मीदवारी का समर्थन कर रही है जो आतंकवाद और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की आरोपी है.’’

कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर की उम्‍मीदवारी पर साधा बीजेपी पर निशाना. फाइल फोटो

मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस ने मालेगांव विस्फोट की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लोकसभा चुनाव का टिकट देने पर भाजपा पर शनिवार को निशाना साधा और कहा कि अगर महात्मा गांधी का हत्यारा नाथूराम गोडसे जीवित होता तो सत्तारूढ़ पार्टी उसे भी चुनाव में खड़ा कर देती.

जमानत पर चल रही ठाकुर अपने बयान को लेकर निशाने पर है कि तत्कालीन महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दल के प्रमुख करकरे 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले में इसलिए मारे गए क्योंकि मालेगांव विस्फोट की जांच के समय उन्हें ‘यातनाएं’ देने के लिए उन्होंने करकरे को श्राप दिया था.

 

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, ‘‘भाजपा बेशरमी से ऐसे व्यक्ति की उम्मीदवारी का समर्थन कर रही है जो आतंकवाद और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की आरोपी है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जवानों के बलिदान पर वोट मांग रहे भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को उनके बयान के बाद देश से माफी मांगने की जरुरत महसूस नहीं हुई.’’  उन्होंने करकरे के खिलाफ टिप्पणियों के बाद आक्रोश के बावजूद ठाकुर को ना हटाने के लिए बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि यह दिखाता है कि पार्टी ‘‘आतंकवाद का समर्थन’’ करती है.

Trending news