लौट आया है 'सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी', इस बार तख्तो-ताज के साथ
Advertisement
trendingNow1350736

लौट आया है 'सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी', इस बार तख्तो-ताज के साथ

'पद्मावती' पर चल रहे विवाद के बीच फिल्म में विलन का किरदार निभा रहे एक्टर रणवीर सिंह ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर किया है.

पद्मावती का नया पोस्टर (ट्विटर-@RanveerOfficial)

नई दिल्ली: 'पद्मावती' पर चल रहे विवाद के बीच फिल्म में विलन का किरदार निभा रहे एक्टर रणवीर सिंह ने फिल्म का एक और पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें वे एक बार फिर खूंखार लुक में नजर आ रहे हैं. पहला पोस्टर जहां रणवीर के किरदार के चेहरे का क्लोज अप था, तो इस बार 'सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी' तख्तो-ताज के साथ नजर आया. पोस्टर में रणवीर गुमान से भरे एक ताकतवर शासक के रूप में दिख रहे हैं. दोनों हाथों की बंद मुट्ठी उनकी नाराजगी को दिखा रही है. पैरों में बिछा फर और उनका सिंहासन ताकत को दर्शाता है.

  1. 'पद्मावती' पर चल रहे विवाद के बीच सामने आया नया पोस्टर
  2. पोस्टर में दिखा 'सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी' का एक और लुक
  3. रणवीर सिंह निभा रहे हैं सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार

इस पोस्टर से पहले शनिवार को पद्मावति का दूसरा सॉन्ग रिलीज किया गया था. जिसमें दीपिका और शाहिद कपूर के किरदारों के बीच का रोमांस नजर आ रहा है. 'पद्मावती' के पहले गाने के बाद अब दूसरा गाना भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है, इस गाने ने रिलीज होने के महज दो घंटे बाद ही दो लाख से ऊपर व्यूज पा लिए थे. कुछ ही दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है, जिसे काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं भी मिली.

फिल्म 'पद्मावती' पर बोले जावेद अख्तर- इसकी कहानी 'सलीम अनारकली' जितनी नकली है

गौरतलब है कि फिल्म की कहानी महारानी पद्मावती पर आधारित है और दीपिका फिल्म में 'पद्मावती' की भूमिका निभा रही हैं. इसके अलावा शाहिद कपूर राजा रतन सिंह की भूमिका में दिखेंगे और रणवीर सिंह फिल्म में नेगेटिव भूमिका निभाते हुए अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आएंगे.

भंसाली ने किया खुलासा, फिल्म में पद्मावती और खिलजी के बीच कोई रोमांटिक सीक्वेंस नहीं

बता दें, अलाउद्दीन खिलजी और पद्मावती का प्रसंग सूफी कवि मल्लिक मोहम्मद जायसी ने शेर शाह सूरी के काल में 1540 में लिखा था. कहानियों के मुताबिक अलाउद्दीन रानी पर आशक्त था और उसने उन्हें हासिल करने के लिए चित्तौड़गढ़ पर हमला कर दिया था.

हालांकि, वो पद्मावती को पाने में कामयाब नहीं हो पाया था. युद्ध में राजा रतन सिंह की मौत के बाद पद्मावती ने जौहर ले लिया था.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news