सत्यजीत रे को याद कर बोले गुलजार, 'उनके साथ काम करने की हमेशा से ख्वाहिश रही'
topStories1hindi502691

सत्यजीत रे को याद कर बोले गुलजार, 'उनके साथ काम करने की हमेशा से ख्वाहिश रही'

गुलजार खुश हैं कि आगामी एनिमेशन फिल्म 'गोपी गवैया बाघा बाजैया' के लिए उन्होंने रे के दादा द्वारा लिखित मूल बांग्ला का अनुवाद किया है.

सत्यजीत रे को याद कर बोले गुलजार, 'उनके साथ काम करने की हमेशा से ख्वाहिश रही'

नई दिल्ली : फिल्मकार व गीतकार गुलजार ने कहा कि वह हमेशा से सत्यजित रे (दिवंगत प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता) के साथ काम करना चाहते थे. लेकिन 'गोपी गवैया बाघा बाजैया' के साथ जुड़कर उन्हें लगा कि उनकी यह इच्छा किसी तरह से पूरी हो गई. गुलजार खुश हैं कि आगामी एनिमेशन फिल्म 'गोपी गवैया बाघा बाजैया' के लिए उन्होंने रे के दादा द्वारा लिखित मूल बांग्ला फिल्म 'गोपी गाइन बाघा बाइन' का अनुवाद किया है.


लाइव टीवी

Trending news