गुलजार ने जया बच्चन के काम के सराहा, बोले- 'चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी में उनका कार्यकाल सबसे बढ़िया'
topStories1hindi489156

गुलजार ने जया बच्चन के काम के सराहा, बोले- 'चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी में उनका कार्यकाल सबसे बढ़िया'

 गुलजार साहब अक्सर बच्चों से जुड़ी फिल्में, कहानियों और किस्सों को आगे बढ़ाते रहते हैं.

गुलजार ने जया बच्चन के काम के सराहा, बोले- 'चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी में उनका कार्यकाल सबसे बढ़िया'

मुंबई : चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी ऑफ इंडिया और कराड़ी टेल्स मिलकर गोपी गवैया बाजू बजाइआ फिल्म लेकर आ रहे हैं. उसका ट्रेलर लॉन्च मुंबई में किया गया. गुलजार साहब जो कि अक्सर बच्चों से जुड़ी फिल्में, कहानियों और किस्सों को आगे बढ़ाते रहते हैं. उन्होंने इस ट्रेलर को रिलीज किया. देश में बच्चों और उनके एंटरटेनमेंट के लिए मौजूदा साधनों की बात करते हुए कहा कि किस तरह कम फंडिंग की वजह से देश में बच्चों के लिए कम फिल्में बनती हैं और अगर बनती भी है तो थिएटर तक क्यों नहीं पहुंच पाती हैं. गुलजार ने ऐसे कई सवाल इस कार्यक्रम में उठाएं.


लाइव टीवी

Trending news