Saif Ali Khan और Prabhas की फिल्म ‘Adipurush’ की शूटिंग के पहले दिन लगी भीषण आग
Advertisement
trendingNow1840704

Saif Ali Khan और Prabhas की फिल्म ‘Adipurush’ की शूटिंग के पहले दिन लगी भीषण आग

फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के सेट पर आग लगने की खबर सामने आई है. फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और प्रभास (Prabhas) जैसे बड़े स्टार शामिल हैं. आज फिल्म की शूटिंग का पहला ही दिन था. 

प्रभास और सैफ अली खान, फाइल फोटो.

नई दिल्ली: साल 2021 की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush)  के सेट पर आग लगने की खबर सामने आ रही है. आग लगने से सेट पर हड़कंप मच गया है. फिल्म की शूटिंग का आज पहला ही दिन था, इसी बीच सेट पर धूंआ उठता देखा गया. इस घटना के बाद सेट पर हर ओर अफरातफरी मच गई. आग पर फौरन ही काबू पा लिया गया है. 

  1. आदिपुरुष’ (Adipurush)  के सेट पर लगी आग
  2. सेट पर सभी लोग सुरक्षित 
  3. काफी देर बाद आग पर पाया गया काबू

सभी लोग सुरक्षित 

बताया जा रहा है कि फिल्म आदिपुरुष’ (Adipurush)  का सेट पूरी तरह जल कर खाक हो गया है. ‘अमर उजाला’ में छपी खबर के अनुसार फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने आग के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होने के चलते सेट पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं. 

कुछ दिनों पहले डायरेक्टर ने दिया था अपडेट

कुछ दिनों पहले ही बाहुबली' स्टार प्रभास (Prabhas) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की मच अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) के मेकर्स ने फैन्स के लिए एक जरूरी अपडेट दिया था. इस अपडेट ने लोगों को काफी उत्साहित भी किया. मेकर्स ने फिल्म का मोशन कैप्चर किया था. वैसे लोगों को फीमेल लीड के बारे में जानने का बेसब्री से इंतजार था. फिलहाल इस बार ये खबर सामने नहीं आई है. 

प्रभास की 'आदिपुरुष' एक मेगा बजट फिल्म

बता दें, 'आदिपुरुष' (Adipurush) एक बड़े बजट की फिल्म है. फिल्म की कहानी हिन्दू धर्म ग्रन्थ 'रामायण' पर आधारित है. फिल्म भी रामायण वाला संदेश देगी यानी बुराई पर अच्छाई का संदेश देगी. साथ ही फिल्म को टीसीरीज के भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे. खबरों की मानें तो फिल्म का बजट 350 करोड़ से 400 करोड़ के करीब है. फिल्म को 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में फिल्म रिलीज होगी. यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी. 

ये भी पढ़ें: Adipurush में दिखेगा Prabhas और Saif Ali Khan का जलवा, शुरू होगा Motion Capture

VIDEO

Trending news